सचिन पायलट के आवास पर उमड़ा जनसैलाब, आज भी जारी रहा स्वागत और मुलाकातों का दौर: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने की जनसुनवाई, जयपुर स्थित आवास पर पायलट ने की जनसुनवाई, राजस्थान के कोने-कोने से आए लोगों से की मुलाकात, दूर-दराज से लोग अपनी फरियाद लेकर लोग पहुंचे थे सचिन पायलट के पास, विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों और सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया पायलट का स्वागत, पायलट के आवास पर उमड़ रही भीड़ को देख हर कोई है हैरान, सिविल लाइन्स में पायलट के आवास पर रहता है मेले का माहौल, पुलिस कर्मियों को भी करनी पड़ती है मशक्कत, पायलट भी अपने यहां आने वाले सभी लोगों से करते हैं मुलाकात, पायलट की इसी शैली के चलते हैं आमजन में इतने लोकप्रिय हैं सचिन पायलट, वहीं कई समर्थक विधायकों ने भी की पायलट से मुलाकात
RELATED ARTICLES