‘राजीव गांधी खेल रत्न’ का नाम बदलने पर कांग्रेस का पलटवार, ‘द्वेषतावश केंद्र सरकार ने बदला पुरस्कार का नाम’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ का नाम बदल किया ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न’, पीएम मोदी द्वारा खेल रत्न का नाम बदलने पर राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया बीजेपी पर पलटवार, कहा, राजनीतिक द्वेषतावश केंद्र सरकार ने बदला राजीव गांधी खेल रत्न का नाम, इससे खेल और खिलाडियों का नहीं होने वाला कोई हित, मेजर ध्यानचंद का देश ही नहीं दुनियाभर में है सम्मान, अच्छा होता कि PM नाम बदलने के बजाए मेजर ध्यानचंद के नाम पर नया पुरस्कार करते शुरू, बढ़ाई जाती पुरस्कारों की संख्या तो खिलाडियों का होता उत्साहवर्धन, पूर्व PM राजीव गांधी पुरस्कार से वर्षों से खिलाडियों का होता रहा है उत्साहवर्धन, पूर्व PM राजीव गांधी पुरस्कार का नाम बदलना है दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी की केंद्र सरकार केवल नाम बदलने की करती है राजनीति, PM काम की बात तो करते नहीं, सिर्फ ‘मन की बात’ करके करते हैं जनता को भ्रमित, अब देश की जनता सब देख और समझ रही है, आने वाले समय में इन सबके लिए जनता देगी इन्हें जवाब
RELATED ARTICLES