निर्वाचित प्रतिनिधि होता है जनता का, न किसी पार्टी का- सरकारी कार्यक्रम में BJP का झंडा देख भड़की विधायक: मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित रैगांव में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाजपा का झंडा देख भड़क गई कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा, रैगांव विधानसभा में उप तहसील रैगांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के भूमि पूजन का रखा गया था कार्यक्रम, कार्यक्रम में लगे टेंट के पोल में भारतीय जनता पार्टी का झंडा देखकर कांग्रेस विधायक हो गई नाराज और सतना सांसद गणेश सिंह को लिया आड़े हाथ, कांग्रेस विधायक ने कहा-‘यह कार्यक्रम सरकारी है, निर्वाचित होने के बाद प्रतिनिधि हो जाता है जनता का, न की किसी पार्टी का,’ अपने भाषण के बाद कांग्रेस विधायक वर्मा मंच पर बैठने की जगह उतर गई नीचे, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद तहसील स्तर के एक अधिकारी ने किया कांग्रेस विधायक को रोकने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं रुकी

सरकारी कार्यक्रम में BJP का झंडा देख भड़की विधायक
सरकारी कार्यक्रम में BJP का झंडा देख भड़की विधायक

Leave a Reply