बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू, विधायक ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के मतदान हुआ शुरू, 24 सीटों के लिए 185 प्रत्याशियों के बीच हो रहा है मुकाबला, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गए मतदान केंद्रों पर मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार प्रखंड में डाला अपना वोट, तो मुंगेर के सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का किया प्रयोग, मतदान के बाद कहा- ‘बिहार के सभी 24 विधान परिषद के सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार होंगे विजयी,’ वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे विधायक गोपाल रविदास ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, नियम के तहत 100 मीटर के बाहर ही गाड़ी रखनी थी, लेकिन वो सीधे पहुंच गए मतदान केंद्र’

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू
Google search engine