मोदी सरकार को है विश्वास, कितनी भी बढ़ जाए महंगाई, धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण जीतती है भाजपा- गहलोत: देशभर में बढ़ती हंगाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, साथ ही कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ चलाये जा रहे ‘महंगाई हटाओ अभियान’ का भी किया जिक्र, बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को जयपुर में करेगी विरोध प्रदर्शन, आप सब से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में हिस्सा लें जिससे केन्द्र सरकार को दिया जा सके बढ़ती महंगाई के विरुद्ध एक कड़ा संदेश, चार राज्यों के चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार को यह विश्वास हो गया है कि चाहे कितनी भी महंगाई बढ़ जाए लेकिन धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण भाजपा जीतती रहेगी चुनाव, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल होकर विरोध जताएं एवं मोदी सरकार की निरंकुशता पर लगाएं रोक अन्यथा इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा’

धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण जीतती है भाजपा
धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण जीतती है भाजपा

Leave a Reply