डॉ किरोड़ी ने आदर्श तापड़िया हत्याकांड में आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने सहित रखी ये मांगे: मंगलवार देर रात आदर्श तापड़िया नामक युवक की हत्या के बाद गरमाई सियासत, हत्याकांड के विरोध में परिजनों को न्याय दिलाने भीलवाड़ा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, विरोध में आयोजित जनसभा को किया सम्बोधित एयर प्रशासन के सामने रखी मांगें, ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में भीलवाड़ा पहुँचकर हत्याकांड के विरोध में आयोजित जनसभा को किया संबोधित, मेरी सरकार से मांग है की हत्याकांड में लिप्त विशेष समुदाय के हत्यारों को पुलिस तुरंत करे गिरफ्तार, उनकी सम्पत्ति पर चलाए बुलडोजर और परिजनों की मांगों पर तुरंत ले संज्ञान ,’ इसके बाद मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच बनी हुई बातचीत, जिसमें 20 लाख मुआवजा और निजी कंपनी में आश्रित को नौकरी देने की मांग पर बनी सहमति, घटना के 20 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए परिजन, हालात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को किया गया है तैनात

img 20220511 wa0182
img 20220511 wa0182
Google search engine