Politalks.News/Rajasthan/JPNadda. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के बाद आज वापस दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंगलवार को जहां जेपी नड्डा ने सूरतगढ़ में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष सम्मलेन को संबोधित किया तो वहीं बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंच राजस्थान में 10 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इससे पहले नड्डा ने बुधवार सुबह मां भद्रकाली के दर्शन किये, इसके बाद गुरुद्वारा में मत्था टेका. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, अरुण सिंह, चंद्रशेखर, प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन सियोल सहित इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं कार्यालयों के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि, ‘ऑफिस 10 से 5 बजे तक चलता है लेकिन हमारे लिए कार्यालय वो स्थान है, जिसके पट कभी बंद नहीं होते, ये पूरे वर्ष खुला रहता है.’ अपने सम्बोधन के दौरान जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया और चूरू, दौसा, प्रतापगढ़ और बारां जिला कार्यालयों का भूमि पूजन किया. नड्डा ने बीजेपी कार्यालयों के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज डिजिटल माध्यम से हम एक स्थान से ही 10 कार्यालयों का श्रीगणेश कर रहे हैं और 4 स्थानों पर कार्यालयों का भूमि पूजन कर रहे हैं. ये राजस्थान भाजपा के लिए एक उत्सव का अवसर है. मैं बार-बार शब्द कार्यालय कहता हूं ऑफिस क्यों नहीं कहता हूं? ऑफिस इसलिए नहीं कहता क्योंकि ऑफिस 10 से 5 बजे तक चलता है और कार्यालय ऐसा होता है कि जिसका पट कभी भी बंद नहीं होता. कार्यालय ऊर्जा का केंद्र, संस्कार का केंद्र होता है, एक नयी चेतना देने का केंद्र होता है.’
यह भी पढ़े: कांग्रेस का हर विधायक मिनी मुख्यमंत्री की भूमिका में आकर प्रदेश का बंटाधार करने में जुटा- राठौड़
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘एक समय था, जब हमारी संख्या लाख में होती थी. लेकिन आज हर कोई हमारा परिचय देता है, तो कहता है कि 18 करोड़ सदस्यों वाली सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. राजस्थान में पार्टी के सदस्यों की संख्या करीब 70 लाख है और 80 हजार से ऊपर सक्रिय सदस्य हैं. कुर्सी पाना, एमएलए बनना, एमपी बनना हमारे लिए जनता की सेवा करने का माध्यम है. हम राष्ट्र की सेवा के लिए आए हैं. हम राष्ट्र को मजबूत करने के लिए आए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति और अमित शाह की रणनीति ने ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 को धराशायी किया.’ खादी का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘गांधी जी खादी पहनने की बात करते थे. लेकिन कांग्रेसी 70 साल में खादी को भूल गए. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खादी को आगे बढ़ाया. 2021-22 के मार्च में 1.15 लाख करोड़ रुपये का टर्नऑवर खादी का रहा है. आजादी के बाद इतनी बिक्री खादी की पहले कभी नहीं हुई.’
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘राजस्थान के कार्यकर्ताओं से मैं निवेदन करने आया हूं कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार चाहिए. राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, ये सरकार जनता के मर्म और विषयों को भी नहीं समझती है. पहले राजस्थान संस्कार, संतोष, शांति और विकास के लिए जाना जाता था. लेकिन अशोक गहलोत ने राजस्थान के मान-सम्मान पर गहरी चोट पहुंचाई है.’ जेपी नड्डा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, परिश्रम और संघर्ष यह बता रहा है कि 2023 में राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनेगी, जिसमें राजस्थान की भाजपा सरकार और केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार मिलकर राजस्थान के विकास व शांति के लिए कार्य करेगी.’
यह भी पढ़े: निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने चला बड़ा दांव तो दिल्ली तलब किये गए CM शिवराज
सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में राजस्थान की पहचान अशांति, दंगे, झगड़े, रेप, गैंगरेप, किसान और युवाओं से वादाखिलाफी यह बन चुकी है. कांग्रेस सरकार के शासन में राजस्थान महिला अत्याचारों में पहले नंबर पर है, आदिवासियों पर अत्याचारों में दूसरे नंबर पर है और दलितों पर अत्याचारों में तीसरे नंबर पर है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही करौली, जोधपुर सहित कई जिलों में दंगे और हिंसा भड़की. मोदी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में लगी हुई है, गहलोत सरकार कमीशन में व्यस्त है. मोदी सरकार गरीबों और शोषितों की सेवा में लगी है तो गहलोत सरकार भ्रष्टाचार कर मेवा खाने में लगी है. ऐसी जन विरोधी कांग्रेस सरकार को 2023 में हम उखाड़ फेंकेगे.’
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के मुखिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हनुमानगढ़ की धरती पर पधार कर पूरे राजस्थान के किसानों का सम्मान किया है. 2023 में किसान, नौजवान और माता बहनें अपना आशीर्वाद देकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यह वादा करता हूं कि 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के चरणों में भाजपा की प्रचंड जीत हम समर्पित करेंगे.