RAS रिजल्ट पर डोटासरा बीजेपी के निशाने पर, कटारिया बोले- ‘RAS रिजल्ट में हुआ चमत्कार या भ्रष्टाचार’: RAS रिजल्ट में डोटासरा परिवार के सदस्यों के पास होने का मामला, बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कटारिया ने कहा- ‘मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करता हूं मांग, इस मामले की हो निष्पक्ष जांच, डोटासरा को हटाया जाए पद से’, कटारिया ने पूरे मामले में कहा कि- ‘RPSC का गठन हुआ था ताकि योग्य लोगों का हो सलेक्शन, लाखों युवाओं को था RPSC पर भरोसा, अब RPSC का चमत्कार कहें, या भ्रष्टाचार, RPSC को इंटरव्यू को वैटेज देने इस पर करना चाहिए विचार, RPSC में अभी ही हुई है ACB की कार्रवाई, एक परिवार के बच्चों को मिले हैं 80% अंक, ये चमत्कार ही है, डोटासरा के परिवार के बच्चों को टॉपर के बराबर मिले हैं इंटरव्यू में अंक, लिखित में इनके थे एवरेज अंक, और इंटरव्यू में किया ‘चमत्कार’, मामसा खुलने से डोटासरा का अभिमान हुआ, एक पार्टी का मुखिया बिना सोचे समझे दे रहा है बयान’, कटारिया ने RPSC और अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव को लेकर कहा कि- ‘भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा है RPSC, भूपेन्द्र यादव की ईमानदारी का रहा हूं प्रशंसक, अब उनको क्या हो गया है, युवाओं के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़, RPSC में चल रहा है नंबर लुटाने का खेल, RPSC इंटरव्यू पर किया जाना चाहिए विचार, इंटरव्यू से मैरिट हो रही डिस्टर्ब’,

कटारिया बोले- 'RAS रिजल्ट में हुआ चमत्कार या भ्रष्टाचार(@BJP TWITTER)
कटारिया बोले- 'RAS रिजल्ट में हुआ चमत्कार या भ्रष्टाचार(@BJP TWITTER)
Google search engine