RAS रिजल्ट मसले पर ट्रोल हुए डोटासरा, ट्विटर पर ट्रेड कर रहा #शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो: ट्विटर पर छाए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो, इस हैसटेग पर हो चुके 80 हजार से ज्यादा ट्वीट, हालांकि इस पर डोटासरा दे चुके हैं सफाई, डोटासरा ने चयन को बताया है संयोग, और बीजेपी को जांच करवाने की दे चुके हैं चुनौती, इधर भाजपा डोटासरा पर है हमलावर, कटारिया ने आज ही मांगा है डोटासरा का इस्तीफा, लेकिन इन सबके बीच यूजर्स डोटासरा पर हमलावर, यूजर्स ने लिखा- ‘नाथी के बाड़े में गोविंद की RAS लीला’, ‘ये क्या ब… बना दिया है सिस्टम का’, ‘ऐसी मशीन बनाई है इधर से रिश्तेदार डालता हूं उधर से निकलते हैं RAS’, ‘RPSC को बनाया नाथी का बाड़ा’, ‘बच्चों को ना स्कूल भेजो ना कॉलेज एक बार नाथी के बाड़े में जरूर भेजो’, ‘नाथी के बाड़े में RAS भी बनाए जाते हैं’

RAS मसले पर ट्रोल हुए डोटासरा
RAS मसले पर ट्रोल हुए डोटासरा

Leave a Reply