जासूसी कांड पर संसद में ‘महाभारत’, TMC सांसद ने फाड़ा मंत्री का स्टेटमेंट, कार्यवाही स्थगित: जासूसी कांड पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जब पेगासस जासूसी कांड पर बयान देने के लिए हुए खड़े, उनके हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाला, इसके बाद बीजेपी सांसद बढ़े आगे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जाहिर की नाराजगी, हंगामे के बाद कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पेगासस जासूसी कांड को बताया फेक, लेखी ने एमनेस्टी की लिस्ट को नकारा, देश की छवि पर किया जा रहा है प्रहार, विपक्ष संसद की कार्यवाही में डाल रहा बाधा, कांग्रेस और टीएमसी का बर्ताव बिलकुल ठीक नहीं

जासूसी कांड पर संसद में 'महाभारत'(सौ.राज्यसभा)
जासूसी कांड पर संसद में 'महाभारत'(सौ.राज्यसभा)

Leave a Reply