‘कैप्टन’ को सिद्धू की ‘कप्तानी’ मंजूर!, सिद्धू ने मांगा अमरिंदर से आशीर्वाद, पंजाब के ‘सिंह’ की अगुवाई में होगी ताजपोशी: पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, मुख्यमत्री अमरिंदर सिंह पदभार ग्रहण समारोह का न्योता किया स्वीकार, पंजाब के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा का लेकर पहुंचे थे न्योता, नागरा का बयान- अमरिंदर सिंह ने न्योता किया स्वीकार, अमरिंदर में समारोह में शामिल होने का दिलाया भरोसा, नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखी अमरिंदर सिंह को चिट्ठी, सिद्धू ने मांगा अमरिंदर सिंह का आशीर्वाद, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत का बयान- कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व ने होगा नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत, 23 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू पदभार करेंगे ग्रहण, बड़ा सवाल क्या खत्म हो गई है दोनों के बीच की कलह? क्या सिद्धू ने मना लिया कैप्टन सिंह को? हालांकि सांसदों के पास भी गया है सिद्धू का न्योता, सांसदों ने अभी नहीं खोले हैं अपने पत्ते

'कैप्टन' को सिद्धू की 'कप्तानी' मंजूर!
'कैप्टन' को सिद्धू की 'कप्तानी' मंजूर!
Google search engine