इनकम टैक्स का दैनिक भास्कर पर छापा, पायलट बोले- मोदी सरकार में विरोध की आवाजों और सच्चाई को सहने का नहीं साहस: दैनिक भास्कर और भारत समाचार चैनल पर इनकम टैक्स की छापा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की निंदा, पायलट ने ट्वीट में लिखा- ‘केंद्र सरकार में विरोध की आवाजों और सच्चाई को सहने का नहीं है साहस, दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापा डालना, तानाशाही मानसिकता का है प्रतिबिंब, भाजपा सरकार का प्रयास है कि जो मीडिया नहीं करेगा उनकी गुलामी, उसको वो कुचलने का करेंगे प्रयास, लोकतंत्र में ये नहीं चल सकता’, दैनिक भास्कर की आक्रामक पत्रकारिता के चलते की गई आयकर विभाग कार्रवाई, गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर मारे गए छापे

जो मीडिया नहीं करेगा उनकी गुलामी, उसको वो कुचलने का करेंगे प्रयास- पायलट
जो मीडिया नहीं करेगा उनकी गुलामी, उसको वो कुचलने का करेंगे प्रयास- पायलट

Leave a Reply