मीनाक्षी लेखी ने आंदोलन कर रहे किसानों को बताया ‘मवाली’, बोलीं- आढ़तियों द्वारा बैठाए गए हैं ये लोग: दिल्ली के जंतरमंतर पर ‘किसान संसद’, मोदी सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन, इधर बीजेपी की प्रेसवार्ता में केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान- ‘वे किसान नहीं मवाली हैं, इसका संज्ञान भी लेना चाहिए, ये आपराधिक गतिविधियां हैं, जो कुछ 26 जनवरी को हुआ वो भी था शर्मनाक, वो थी आपराधिक गतिविधियां, उसमें विपक्ष द्वारा ऐसी चीजों को दिया गया बढ़ावा, कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने दिया ये बयान, मीनाक्षी ने कहा- ‘पहली बात तो आप उनको किसान कहना कीजिए बंद, क्योंकि वो नहीं हैं किसान, किसानों के पास नहीं होता है इतना समय कि वो जंतर-मंतर पर बैठे धरना देकर, वो अपने खेतों में करते हैं काम, ये सिर्फ साजिशकर्ताओं द्वारा भड़काए हुए है लोग, जो किसानों के नाम पर कर रहे हैं ये हरकतें, ये बैठाए हुए हैं सिर्फ आढ़तियों द्वारा, ताकि किसानों को कृषि कानून का न मिल सके फायदा, जब मीनाक्षी से 26 जनवरी को हुई घटना के बावजूद जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों को आने की इजाजत के बारे में पूछा गया सवाल, लेखी ने कहा- ‘फिर आप उन लोगों को बोल रहे हैं किसान, मवाली हैं वो

'फिर किसान आप उनको बोल रहे हैं, मवाली हैं वो- लेखी(FILE PHOTO)
'फिर किसान आप उनको बोल रहे हैं, मवाली हैं वो- लेखी(FILE PHOTO)
Google search engine