RAS मामले में परिवार का नाम घसीटने पर भड़के डोटासरा, ‘जांच करवा लें कांग्रेस के किसी भी नेता का आया नाम तो मेरी जिम्मेदारी’: RAS मामले में परिवार का नाम आने के मामले में बीजेपी और RSS पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी और आरएसएस को दिया चैलेंज, डोटासरा बोले- ‘मेरे खिलाफ करवा लीजिए जांच, लेकिन मैं बोलूंगा तो कलई खुल जाएगी’, गुलाब चंद कटारिया पर निशाना साधते हुए बोले- ‘पूनियां के पीछे पीछे क्यों घूम रहे हो, जिसमें टेलेंट होगा वो होगा कामयाब, वसुंधरा राजे के शासन में आया था रिजल्ट आया था, भाजपा के शासन में RPSC के जितने भी इंटरव्यू हुए कांग्रेस के किसी भी नेता का नाम आ जाए, मैं लूंगा जिम्मेदारी लूंगा, RSS के खिलाफ बोलता हूं इसलिए निशाने पर हूं, इनके राज में हुआ था मेरी बहू और बेटे का सलेक्शन, किसान के बेटों का मार्कशीट लेकर घूम रहे हैं, किसान के बेटे पहले भी RAS बने हैं आगे भी बनेंगे’

RAS मामले में परिवार का नाम घसीटने पर भड़के डोटासरा
RAS मामले में परिवार का नाम घसीटने पर भड़के डोटासरा

Leave a Reply