निराश मत करना, चाहे भिखारी समझ कर ही दे दो पर मुझे वोट दे दो, नहीं तो…- कांग्रेस प्रत्याशी की अजब अपील: देवभूमि उत्तराखंड में विधानसभा का चुनावी घमासान अपने चरम पर, सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस से मिल रही है सीधी टक्कर, इसी बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का एक वीडियो जमकर हुआ वायरल, जिसमें धनी लाल शाह जनता से मांग रहे हैं वोट की भीख, क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान शाह ने जनता से वोट की अपील तो की ही, साथ में शाह ने यह भी कहा- कई साल से मांग रहा हूं वोट, इस बार मत करना निराश, हम तो भिखारी हैं, जो जनता को कर रहा है रोज परेशान, मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी समझकर मुझे भीख दे दो, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना, अब मैं थक चुका हूं शारिरिक रूप से, मुझे डेंगू हुआ और कोरोना भी, आर्थिक परेशानी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं होगा तो मैं रावत जी से कह दूंगा कि मेरे घर पर एक बोरी चावल डाल दो