पाराशर ने नगर परिषद आयुक्त से मुलाकात कर भगवान परशुराम के नाम पर सर्किल के नामकरण की उठाई मांग: विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने उठाई मांग, सवाई माधोपुर में भगवान परशुराम के नाम पर सर्किल के नामकरण की उठाई मांग, पराशर ने नगर परिषद के आयुक्त नवीन भारद्वाज को पत्र प्रेषित कर उठाई यह सर्किल के नामकरण की मांग, मनोज पाराशर ने बताया- पूर्व में भी ब्राह्मण समाज के सामाजिक संगठनों ने इस मांग को उठाया था पुरजोर तरीके से, पाराशर ने कहा कि सर्किल के नामकरण के लिए जनप्रतिनिधियों को भी संगठन के माध्यम से किए जांएगे पत्र प्रेषित, इससे पहले भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित कराने में भी अहम भूमिका निभाई चुके हैं युवा नेता मनोज पाराशर

img 20220204 wa0184
img 20220204 wa0184

Leave a Reply