राहुल के सच ने BJP की कमजोर नब्ज को दबाया, इसलिए बौखला गए मोदी सरकार के मंत्री- पायलट

पांच राज्यों का चुनावी घमासान, कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट का धुंआधार चुनावी प्रचार, जेवर और अनूपशहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार, पायलट का देखने को मिला जोरदार क्रैज, मीडिया से बातचीत में बोले पायलट- राहुल के भाषण से बौखला गई है भाजपा

बौखला गए मोदी सरकार के मंत्री- पायलट
बौखला गए मोदी सरकार के मंत्री- पायलट

Politalks.News/UttrapradeshChunav. उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) का घमासान अपने चरम पर है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट (Sachin Pilot) यूपी में धुंआधार प्रचार में जुटे हैं. पायलट ने आज यूपी के जेवर और अनूपशहर में तूफानी प्रचार तक कांग्रेस के लिए वोट तो मांगे ही भाजपा और योगी सरकार पर जमकर प्रहार किए. पायलट ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने संसद में जो कहा उसका पलटवार करने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री और नेता टिप्पणियां कर रहे हैं. भाजपा के सभी मंत्री उन पर हमला कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने सरकार की कमजोर नब्ज को दबाया है’. आज के प्रचार के दौरान सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के नेता और संत प्रमोद कृ्ष्णन भी मौजूद रहे. इस दौरान सचिन पायलट जहां-जहां गए हर वर्ग में जोरदार क्रैज देखने को मिला, खासकर यूथ में तो पायलट के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मची रही.

राहुल बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं कि दो तरह के भारत बन गए- पायलट
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक पायलट ने कहा कि, ‘देश में एक तरफ सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ है और दूसरी तरफ पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. अमीर और गरीब की खाई बहुत बढ़ गई है’. पायलट ने कहा कि, ‘राहुल बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं कि दो तरह के भारत बन गए हैं, एक गरीब और एक अमीर. अमीर और गरीब की खाई बहुत बढ़ गई है. एक तरफ सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ है और दूसरी तरफ पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं’.

यह भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार फेल, 5 में से 4 राज्यों में कांग्रेस बनाएगी सरकार, UP से BJP की विदाई तय- पायलट

‘राहुल ने दबाई है इनकी कमजोर नब्ज, इसलिए…’

मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा, ‘जब सरकारी कंपनियां कौड़ियों के दाम बिक रही है किसकी जिम्मेदारी है? राहुल गांधी जी ने संसद में कहा उससे भाजपा असहज है और परेशान हैं क्योंकि राहुल सच बोल रहे हैं, भाजपा के बड़े नेताओं और मंत्रियों को राहुल के सवालों का जवाब देने के लिए उतारा गया है. इसका मतलब है कि राहुल ने इनकी कमजोर नब्ज दबाई है. हमें लगता है देश सुन रहा है और बदलाव की और बढ़ रहा है’

यह भी पढ़ें- REET धांधली मामले को लेकर BJP का धरना-प्रदर्शन जारी, पूनियां बोले- लाठियां चलेंगी तो होगा संघर्ष

‘कांग्रेस ही है जो मुद्दों पर लड़ती है चुनाव’

सचिन पायलट ने कहा कि, ‘ देश में सिर्फ कांग्रेस ही है जो मुद्दों पर चुनाव लड़ती है, इसलिए भाजपा बोखलाई हुई है. पांच राज्य में चुनाव है चार राज्यों में गोवा उत्तराखंड पंजाब मणिपुर में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी उत्तर प्रदेश में हम बहुत पहले से मेहनत कर रहे हैं हमें लगता है जनता अच्छे परिणाम देगी’. पायलट ने कहा कि, ‘भाजपा का जाना तय है यह डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फ़ेल हो चुकी है मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच खींचतान दिख रहा है भाजपा के अंदर कलह बहुत ज्यादा है इससे भाजपा के वर्तमान के 12 विधायक छोड़कर चले गये’.

Leave a Reply