शिंदे-फडणवीस के साथ पवार के ‘डिनर प्लान’ की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, उद्धव की बढ़ी मुश्किलें: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अंधेरी पूर्व सीट पर उपचुनाव और बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी गतिविधियां हुई तेज, अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के ‘डिनर प्लान’ ने बढ़ाई सियासी चर्चाएं, पवार राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बुधवार को भोजन कार्यक्रम में होने जा रहे हैं शामिल, सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नजदीक हैं इस कारण पवार जुटे हैं लॉबिंग में, हालांकि, इस रात्रि भोज को लेकर दोनों ही पक्ष राजनीति से दूरी की कर रहे हैं बात, सियासी दलों का कहना है कि, अलग-अलग राजनीति दलों के कई नेता क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं साथ, वहीं फडणवीस के एक करीबी ने कहा- ‘एमसीए है प्रतिष्ठित एसोसिएशन और फडणवीस और पवार की रात्रि भोज की योजना है एमसीए से जुड़ी, यह पूरी तरह है खेल की बात, ऐसे मामलों में न देखें राजनीति’

महाराष्ट्र की सियासत गर्म
महाराष्ट्र की सियासत गर्म

Leave a Reply