पीएम मोदी के ‘कबूतर छोड़ने के बाद चीते छोड़ने’ वाले बयान पर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज: बुधवार को गुजरात में डिफेंस एक्सपो का उद्धघाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मचा घमासान, पीएम मोदी ने एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘पहले हम कबूतर छोड़ते थे, अब चीते’, पीएम मोदी के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, ओवैसी ने इशारों इशारों में जिक्र करते हुए गुजरात में बिलकिस बानो के आरोपियों को मिली राहत पर कसा तंज, ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान को शेयर करते हुए लिखा- ‘और रेपिस्ट’, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल अगस्त में बिलकिस बानो मामले में चिमनलाल भट्ट समेत 11 दोषियों की जल्द रिहाई को दे थी मंजूरी, इसी को लेकर अब गहराता जा रहा है विवाद

पीएम मोदी के बयान पर ओवैसी ने कसा तंज
pm modi 1557574365