सीएम गहलोत की भाषा मे बोले खोड़निया- भावुक हैं घोघरा, केस दर्ज होने से हैं नाराज, किया जाएगा सतुंष्ट: डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया पर लगाए आरोपों के खोड़निया ने दिया जवाब, कहा- विधायक घोघरा की ओर से उन पर लगाए गए आरोप हैं सरासर बेबुनियाद और निराधार, वे 40 साल से कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी की सेवा, और संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का किया है काम, वे कांग्रेस पार्टी के प्रति हैं समर्पित और समय-समय पर पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को उन्होंने मन से किया है पूरा, विधायक गणेश घोघरा के आरोपों पर दिनेश खोडनिया ने कहा कि गणेश घोघरा युवा और जोशीले व्यक्ति होने के साथ-साथ हैं भावुक भी, विधायक अपने ऊपर दर्ज मुकदमे से विचलित हैं और इसी कारण से उन्होंने दिया है यह बयान, पूरे मामले से मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को करवा दिया है अवगत, शीघ्र ही विधायक गणेश घोघरा से समझाइश कर किया जाएगा संतुष्ट