BJP छिड़क रही है देश में केरोसीन- राहुल के बयान पर बोले भाटिया- कांग्रेस तो 1984 से लेकर घूम रही है

'कांग्रेस अभी अंदरूनी कलह से जूझ रही है,  हमें लोग कहते हैं कि भाजपा जैसा काडर आपके पास क्यों नहीं है? मेरा जवाब है कि उनके जैसा काडर अगर होगा, तो हम लोगों का सुनना छोड़ देंगे और ये किसी भी तरह से नहीं है कांग्रेस की DNA में- राहुल, राहुल गांधी और गांधी परिवार की ये हो गई है आदत कि वे पीएम मोदी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही देने लगते हैं बयान- भाटिया

राहुल के बयान पर तिलमिलाए बीजेपी दिग्गज
राहुल के बयान पर तिलमिलाए बीजेपी दिग्गज

Politalks.News/RahulGandhi/London. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपने ब्रिटैन दौरे पर हैं. शुक्रवार 20 मई को उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में “आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मेलन में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, टीएमसी के महुआ मोइत्रा और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी भी सम्मलेन में भाग लेने पहुंचे. शुक्रवार को “आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मलेन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जिसके बाद से देश की सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे.’ राहुल गांधी के इस बयान के बीजेपी के दिग्गज तिलमिला गए हैं. हालांकि सियासी जानकारों का सवाल है कि अगर बीजेपी राहुल गांधी को पप्पू मानती ही है तो उनके बयानों पर तुरंत प्रतिक्रिया क्यों देती है?

शुक्रवार को ब्रिटैन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में “आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मेलन में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत में लोकतंत्र वैश्विक सार्वजनिक भलाई है. हम अकेले ऐसे लोग हैं जिसने अद्वितीय पैमाने पर लोकतंत्र का प्रबंधन किया है. लेकिन भारत में अभी लोकतंत्र की स्थिति अच्छी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने संवैधानिक पदों पर कब्जा कर लिया है और सभी सरकारी संस्थानों में पीछे से लोगों की एंट्री दी जा रही है. हम देश में इन लोगों से लड़ रहे हैं.’ इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस में जारी अंतरकलह से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘कांग्रेस अभी अंदरूनी कलह से जूझ रही है. हमें लोग कहते हैं कि भाजपा जैसा काडर आपके पास क्यों नहीं है? मेरा जवाब है कि उनके जैसा काडर अगर होगा, तो हम लोगों का सुनना छोड़ देंगे और ये किसी भी तरह से कांग्रेस की DNA में नहीं है.’

यह भी पढ़े: देश में पूर्व प्रधानमंत्रियों के काम को भुलाने का चल रहा है षड्यंत्र- राजीव को याद कर बोले सीएम गहलोत

इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है. हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं.’ रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘चीन ने लद्दाख और डोकलाम में यूक्रेन जैसे हालात कर दिए हैं, लेकिन सरकार इस पर एक्शन नहीं ले रही है. क्योंकि सरकार इस मसले पर बोलने से भी डरती है.’ राहुल गांधी के इन बयानों पर अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘राहुल गांधी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं और वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है राहुल गांधी और गांधी परिवार की कि वे पीएम मोदी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही बयान देने लगते हैं.’ गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘आप भाजपा का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ राजनीति का ये एक हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो ना केवल भाजपा इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.’

यह भी पढ़े: लालू पर CBI रेड से गर्माई सियासत, पहली बार हेमा का नाम आया सामने तो तेजस्वी-मनोज झा ने कसे तंज

राहुल गांधी के कैरोसिन वाले बयान पर गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘कौन केरोसिन लेकर घूम रहा है पूरा देश जानता है. आप तो 1984 से ही केरोसिन लेकर घूम रहे हैं. राहुल गांधी केरोसिन तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है. 1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया, उस केरोसिन को डालने वाले कांग्रेस के ही नेता थे. आप हमेशा से चाहते आए हैं कि देश में आग लगी रहे.’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी की धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके वकतव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है.’

Leave a Reply