देश में पूर्व प्रधानमंत्रियों के काम को भुलाने का चल रहा है षड्यंत्र- राजीव को याद कर बोले सीएम गहलोत

भाजपा कर रही है देश में आग लगाने का काम लेकिन कांग्रेस का काम है उस आग को भुझाने का, बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक का नाम राष्ट्रीय था लेकिन वो कार्यकारिणी राजस्थान के लिए थी, क्योंकि ये इतने घबरा गए हैं इसलिए मैंने कहा कि इनके अध्यक्ष बार-बार आ रहे हैं राजस्थान में, इनके जो 7-8 उम्मीदवार मुख्यमंत्री के बन गए हैं, इन सबको कहा गया है कि हम पूरा मॉनिटरिंग करेंगे कि आप क्या बोलते हो, क्या एक्ट करते हो- गहलोत

पीसीसी में बोले गहलोत
पीसीसी में बोले गहलोत

Politalks.News/AshokGehlot/Rajasthan. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी ने जहां वीर भूमि पंहुचकर राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम शिरकत की. पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने स्व राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री डॉ.महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राजीव जी एक नौजवान जो देश के प्रधानमंत्री बने, 21वी सदी की उन्होंने बात की और आज मोबाइल, इंटरनेट, कंप्यूटर का जो युग है पूरी क्रांति हो गई है देश में वो उन्हीं की देन थी.‘ इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पूर्व पीएम राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए. प्रार्थना सभा के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राजीव जी की उपलब्धियों को हम आज भी याद करते हैं. आज उन्हीं के कारण गांवों में सरपंच महिला बन रही हैं, दलित बन रहे हैं, पिछड़े बन रहे हैं, पहले ये संभव नहीं था, उस वक्त में बहुत बड़ी क्रांति हुई… लेकिन आज दुर्भाग्य इस बात का है देश में पिछली सरकारों के जो प्रधानमंत्री थे, जो उनका योगदान था उसको भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है. शायद दुनिया में कोई देश नहीं होगा कि अपनी विरासत में आप आकर बैठे, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बने हैं तो पुरानी विरासत को भुला ही दो, ये मैं पहली बार देख रहा हूं.’

यह भी पढ़े: लालू पर CBI रेड से गर्माई सियासत, पहली बार हेमा का नाम आया सामने तो तेजस्वी-मनोज झा ने कसे तंज

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात कांग्रेस में पार्टी को लगे झटके को लेकर भी बात की. गुजरात के दिग्गज नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस से हाथ छोड़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘ये तो चलता रहेगा, लोग आते रहेंगे, जाते रहेंगे. भाजपा-आरएसएस के इक्का-दुक्का लोग ही कांग्रेस में आए है. पूरा देश भाजपा की हरकतों को समझ चुका है.’ वहीं राजधानी जयपुर में हुई बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को लेकर भी सीएम गहलोत ने तंज कसा. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कल प्रधानमंत्री जी ने जो बोला है राजस्थान में इनकी कार्यकारिणी की बैठक में, एकदम यूटर्न कर लिया कि हम विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे. अभी तो आग लगी है पहले उसको बुझाओ, हमेशा ये आग लगाते हैं और कांग्रेस के लोग आग बुझाने का काम करते आए हैं आज तक, ये स्थिति है.’

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक का नाम राष्ट्रीय था, वो कार्यकारिणी राजस्थान के लिए थी. क्योंकि ये इतने घबरा गए हैं इसलिए मैंने कहा कि इनके अध्यक्ष बार-बार राजस्थान में आ रहे हैं. जैसे ही हमने वहां अनाउंस किया उदयपुर का प्रोग्राम और इन्होंने इस कार्यकारिणी को अनाउंस कर दिया. आपको मैंने पहले भी कहा था कि पूरे देश के राज्यों को कहा गया है कि राजस्थान का कोई मामला आए तो आप वहां के मुख्यमंत्री पर और सरकार पर अटैक करो. यहां सब नेताओं को कह दिया गया है. इनके जो 7-8 उम्मीदवार मुख्यमंत्री के बन गए हैं, इन सबको कहा गया है कि हम पूरा मॉनिटरिंग करेंगे कि आप क्या बोलते हो, क्या एक्ट करते हो. भाजपा के लोग घबरा गए हैं. इसलिए इनके अध्यक्ष बार-बार राजस्थान में आ रहे हैं. ये इनको भय सता रहा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है, पब्लिक में ये मूड है, इसलिए जानबूझकर पूरा फोकस इन्होंने राजस्थान पर कर रखा है, इसलिए वो ये कार्यकारिणी की गई है.’

यह भी पढ़े: सांसद बेनीवाल ने साधे एक तीर से दो निशाने, BJP-कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, बताया आंतरिक गठबंधन

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘मैं समझता हूं कि धीरे-धीरे लोग समझेंगे, हम खुद अपील करना चाहेंगे जनता से, देश की एकता के लिए, अखंडता के लिए, देश के विकास के लिए, जो पार्टी नीतियां रखती है, कार्यक्रम रखती है, सिद्धांत बनाए हुए हैं, उन पर चलो, देशहित में ये है.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘धर्म और जाति तो इतना माहौल बना देती है कि अचानक झगड़े हो जाते हैं, कुछ भी हो सकता है ये इतिहास गवाह है. इससे अलग हटकर हमें प्रेम-भाईचारा-स्नेह की, प्यार-मोहब्बत, अहिंसा की बात करनी पड़ेगी तब जाकर देश एक रहेगा, अखंड रहेगा, मान-सम्मान जो दुनिया में है वो कायम रहेगा, ये मेरा मानना है.

Leave a Reply