Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. राजस्थान का नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है, आम आदमी महंगाई से पस्त है, कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पर पहुँच चुकी है और राजस्थान में भाजपा विपक्ष की अपनी भूमिका अदा करने में विफल रही है…यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने आज एक बयान जारी कर करते हुए कही है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक तीर से दो निशाने वाला बयान देते मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, प्रधानमंत्री कांग्रेस को लेकर केवल बातें कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के पति से जुड़े मामले केंद्र के पास लंबित हैं और 8 साल केंद्र की सरकार को बने हुए हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की बातों से ऐसा लग रहा है की वो केवल बातों से काम निकालना चाह रहे हैं और खुद भी केवल आरोप प्रत्यारोप से काम निकालना चाह रहे हैं.
बीजेपी की केंद्र सरकार और कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘केंद्र और राज्य दोनो जनहित के फैसले लेने में विफल नजर आ रहे हैं. जहां राजस्थान सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम नजर आ रही है, तो वहीं केंद्र भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों व महंगाई पर नियंत्रण करने में नाकाम नजर आ रही है.’ इसके साथ ही प्रदेश के बीजेपी सांसदों को आड़े हाथ लेते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में 24 सांसद भाजपा के होने के बावजूद राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पाना, ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नही करवा पाना व राजस्थान को बड़ी केंद्रीय सौगात नही मिल पाना, यह सब बातें जाहिर कर रही है कि भाजपा केवल धर्म की राजनीति कर रही है और उन्हें किसान, जवान आदि की बातों से कोई सरोकार नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोई माई का लाल जनता की तरफ नजर करेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे- विधायक मलिंगा की चेतावनी
इसके साथ ही गहलोत सरकार के मंत्री और विधायकों पर हमला बोलते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नावां विधायक व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के संरक्षण में नमक व्यापारी की हत्या हो जाना, केबिनेट मंत्री महेश जोशी के पुत्र का रेप मामला, विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर रेप मामला, विधायक मलिंगा का मारपीट मामला, बेंगू विधायक राजेंद्र विधूड़ी का एक हत्या के आरोपो सहित करीब एक दर्जन कांग्रेसी विधायको पर गंभीर आरोपों के मामले होने के बावजूद राजस्थान में भाजपा बड़ा आंदोलन खड़ा नही कर पाई, जो भाजपा कांग्रेस के आंतरिक गठबंधन को साबित करती है.