Politalks.News/MadhyaPradesh. पिछले कुछ सालों की अगर बात की जाए तो इंसानियत की कोई महत्ता नहीं रह गई है. इंसान के लिए मौत और मारपीट का खेल आम हो चला है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के नीमच में देखने को मिला. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक एक युवक एक बुजुर्ग आदमी को महज इसलिए पीटने लगता है क्योंकि उसे ये लगता है कि वो आदमी मुसलमान है. इस घटना में उस बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर पीटा गया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका नाम भंवरलाल जैन है. वहीं वीडियो में बुजुर्ग की पिटाई करने वाला आरोपी बीजेपी नेता बताया जा रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, ‘ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…?’
दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग जो दिमागी तौर पर कमजोर था, उसे एक व्यक्ति ने पीटना शुरू कर दिया. उससे पूछा गया कि क्या तुम मुसलमान हो, इस पर बुजुर्ग गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया. लेकिन ये व्यक्ति लगातार उसकी पिटाई करता रहा. बताया गया है कि बुजुर्ग ने आरोपियों को अपना आधार कार्ड भी दिखाया था. इसके बाद बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया और पिटाई से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पहचान कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच में पता चला कि जिस बुजुर्ग को मुस्लिम समझकर पीटा गया, उसका असल नाम भंवरलाल जैन है. वीडियो में पिटाई करता दिखाई दे रहा शख्स मानसा का रहने वाला है और पूर्व पार्षद बीना कुशवाहा का पति है. मनासा बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी के अनुसार आरोपी इस समय बीजेपी संगठन में किसी पद पर नहीं है. अब इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.
यह भी पढ़े: BJP छिड़क रही है देश में केरोसीन- राहुल के बयान पर बोले भाटिया- कांग्रेस तो 1984 से लेकर घूम रही है
घटना को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या , गुना , महू , मंडला की घटनाएं और अब प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या…सिवनी की तरह यहां भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से होना सामने आ रहा है. प्रदेश की क़ानून व्यवस्था आख़िर कहां है, कब तक लोगों को यूं ही मारा जाता रहेगा…? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है…? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है.’
वहीं एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘मुसलमान होने के शक में किसी को भी मार देंगे भाजपा वाले. इस मामले की जांच हो और कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो, क्योंकि काफ़ी सारे लोग इस वीडियो में दिख रहे हैं.’ वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘मृतक एक बुजुर्ग थे और वो दिमागी तौर पर बीमार भी थे. वो भटकर यहां पहुंचे और अपना परिचय ठीक से नहीं बता पाए. घटना के आरोपी की पहचान हो चुकी है और कई धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है. हम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’