लगातार दूसरे दिन मदेरणा के निशाने पर डीजीपी, रेप पीड़िता के बाद अब मलिंगा के समर्थन में किया ट्वीट: एक दिन पहले अपनी ही सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर लगे आरोपों के बहाने राजस्थान पुलिस को कटघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने फिर डीजीपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थन में ट्वीट करते हुए मदेरणा ने डीजीपी पर साधा निशाना, मदेरणा ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘विधायक मलिंगा ने कहा था कि डीजीपी मुझसे रखते हैं व्यक्तिगत दुश्मनी, इस पर डीजीपी ने कहा था कि गिरफ्तारी के डर से विधायक लगा रहे हैं आरोप, लेकिन अब मलिंगा ने तो आज नैतिकता दिखाते हुए गिरफ्तारी से डरे बिना कर दिया है सरेंडर, लेकिन अब डीजीपी पर लगाए गए आरोपों की भी बनती है जांच, उसकी जांच कौन करेगा?’ बीते रोज डीजीपी को यह कहते हुए दिव्या मदेरणा ने खड़ा किया था कटघरे में कि, जब 2019 से एफआईआर दर्ज करना राज्य सरकार ने किया है जरूरी, तो फिर क्या कारण है कि पीड़िता को दिल्ली जाकर दर्ज करवानी पड़ी एफआईआर?