Politalks.News/CongressChintanshivir. राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. धीरे धीरे अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, धर्मेंद्र राठौड़, पुखराज पाराशर जैसे नेता मंगलवार को उदयपुर पहुंच गए तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बुधवार को उदयपुर पहुंच स्थितियों का जायजा लिया. 13 मई से 15 मई तक उदयपुर में चिंतन शिविर होगा तो वहीं 16 मई को सभी बड़े कांग्रेसी नेता बेणेश्वर धाम जाएंगे. वहीं कांग्रेस के चिंतन शिविर का मिनट टू मिनट कायक्रम भी पार्टी की और से जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जहां दिल्ली से विशेष विमान से सीधे उदयपुर पहुंचेगी तो वहीं राहुल गांधी 12 मई की रात को ट्रैन के माध्यम से उदयपुर के लिए रवाना होंगे.
अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी में मजबूती और कथित रूप से कई बदला के लिए चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस ने अपने इस चिंतन शिविर का नाम भी नव चिंतन शिविर दिया है. उदयपुर में आयोजित होने जा रहे काग्रेंस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में करीब 500 से ज्यादा देश भर के दिग्गज नेता शामिल होगें. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी दिल्ली से सीधे विशेष विमान से उदयपुर पहुचेंगी. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी स्पेशल प्लेन या चॉपर की बजाय ट्रेन से आएंगे. 12 मई की रात को राहुल गांधी सहित 74 नेता निजामुद्दीन से उदयपुर के बीच चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़े: रिजल्ट ओरिएंटेड नव संकल्प चिंतन शिविर के बाद और ज्यादा प्रभावी स्वरूप में उभरेगी कांग्रेस- पायलट
सूत्रों का कहना है कि, शिविर की तैयारियों का जिम्मा इवेंट कम्पनी को दिया गया है. नेताओं के खाने-पीने से लेकर उनके ठहरने तक की पूरी जिम्मेदारी इवेंट कम्पनी ही संभाल रही है. शिविर में होने वाली बैठकें ताज अरावली में ही होंगी. एक ही दिन में अलग-अलग सेशन चलेंगे. वहीं एक कॉमन बैठक के लिए बड़ा डोम तैयार किया जा रहा है. इसकी क्षमता 500 लोगों के बैठने की होगी. शिविर के दौरान देश के लगभग 10 राज्यों से शैफ बुलवाए गए हैं. जो वहां के खास पकवान शिविर में प्रस्तुत करेंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता ताज अरावली में रुकेंगे. वहीं अन्य नेताओं के लिए अनंता रिसॉर्ट और लैमन ट्री में कमरे बुक किए गए हैं.
3 दिन तक चलने वाले कांग्रेस के इस चिंतन शिविर में क्या क्या आयोजन होगें वो इस प्रकार हैं:-
13 मई 2022, चिंतन शिविर का पहला दिन
- 12 बजे सभी डेलिगेट्स शिविर स्थल पर एकत्र होगें.
- 1 बजे लंच ब्रेक होगा.
- 2 बजे काग्रेंस अध्यक्ष का आगमन.
- 2.04 पर आयोजन समिति अध्यक्ष द्धारा स्वागत.
- 2.06 पर स्वागत भाषण.
- 2.10 बजे काग्रेंस अध्यक्ष द्धारा उद्घाटन भाषण.
- 3 बजे समूह चर्चा होगी.
14 मई 2022, चिंतन शिविर का दूसरा दिन
- 10.30 बजे से समूह चर्चा का आगाज.
- 1.00 बजे लंच ब्रेक.
- 2.30 से 7.30 बजे तक समूह चर्चा.
- 08.00 बजे 6 समन्वय समितियों के समन्वयकों की मिटिंग.
यह भी पढ़े: कांग्रेस में गांधी परिवार से लागू होगा एक परिवार-एक टिकट का ‘नव-संकल्प’, शिविर के प्रस्तावों पर लगी मुहर
15 मई 2022, चिंतन शिविर का तीसरा और अंतिम दिन.
- 10 बजे समिति समन्वयकों द्धारा तैयार की गई रिर्पोट काग्रेंस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.
- 11.00 बजे काग्रेंस कार्य समिति की बैठक होगी जिसमें इन रिर्पोट्स को चर्चा के बाद अंतिम रुप दिया जाएगा.
- 1.00 बजे फोटो सेंशन होगा.
- इसके ठीक बाद लंच ब्रेक
- 2.30 बजे चिंतन शिविर स्थल पर सभी प्रतिभागी जुटेगें.
- 3.00 बजे तत्कालीन काग्रेंस अध्यक्ष द्धारा समापन भाषण होगा.
- साथ ही काग्रेंस अध्यक्ष का भाषण भी होगा.
- राजस्थान पीसीसी चीफ द्धारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.
- 4.15 पर राष्टगान के साथ नव संकल्प शिविर का समापन होगा.