अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार की तुष्टीकरण की नीति ने बिगाड़ा प्रदेश का माहौल- गज्जू बना: जोधपुर में सोमवार देर रात हुए बवाल के बाद मंगलवार को ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी के चलते माहौल बन गया है काफी तनावपूर्ण, जोधपुर के दस थाना इलाकों में पुलिस प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, वहीं जोधपुर हिंसा को लेकर शुरू हो चुकी है सियासी बयानबाजी, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा कांग्रेस पर निशाना, प्रेसवार्ता कर कहा- ‘राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे हैं बुलंद, प्रदेश में कानून व्यवस्था हो गई है पूरी तरह फैल, सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही बिगाड़ा है जोधपुर का माहौल, पत्रकारों पर भी पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जालोरी गेट पर पहले से लगे झंडे को हटाया गया, करोली हिंसा के बाद भी प्रदेश की गहलोत सरकार ने नहीं लिया सबक, पत्थरबाजों के पास एक ही रंग के पत्थर थे और सड़कों पर लगाए गए थे बड़े बड़े लाउडस्पीकर,’ बीजेपी की इस प्रेसवार्ता में बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी रहे मौजूद

जोधपुर हिंसा को लेकर गरमाई सियासत
जोधपुर हिंसा को लेकर गरमाई सियासत

Leave a Reply