अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो उसकी संलिप्तता पाये जाने पर नहीं बख्शा जाएगा उसे- गहलोत: जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव और हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सीएमओ में बुलाई गई आपात बैठक हुई ख़त्म, इस बैठक के बाद सीएम गहलोत ने की एक बार फिर प्रदेशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील, कहा- ‘मुख्यमंत्री कार्यालय पर जोधपुर में हुई घटना की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए पुलिस और प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश, प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली घटना से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को पहुंचती है क्षति, अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा,’ इसके साथ ही सीएम गहलोत ने गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री हवासिंह घुमरिया को हेलिकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने के दिए हैं निर्देश

नहीं बख्शा जाएगा उपद्रवियों को चाहे कोई भी हो- गहलोत
नहीं बख्शा जाएगा उपद्रवियों को चाहे कोई भी हो- गहलोत
Google search engine