नारायण राणे को कोर्ट ने दी जमानत, गिरफ्तारी को लेकर कल ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करेगी भाजपा: महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार किए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत, स्वास्थ्य कारणों के चलते महाड़ कोर्ट ने दी राणे को जमानत, राणे की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा, वहीं ठाकरे के खिलाफ राणे की टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग की याचिका कल बॉम्बे हाईकोर्ट में की जाएगी दायर, राणे के वकील का बताया कि अदालत के आधिकारिक घंटे खत्म होने के कारण आज नहीं की जा सकी याचिका दायर, वहीं सूत्रों ने बताया है कि महाराष्ट्र सरकार ये संदेश देना चाहती थी कि कोई भी नहीं है कानून से ऊपर

1262448 24
1262448 24
Google search engine