पंचायत चुनाव के पहले बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर, लगाए ये आरोप

अरुण चतुर्वेदी ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए बोला गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला, निर्दलीय विधायक खुद को मुख्यमंत्री समझ रहे हैं और उसी अधिकार से कुछ जगह चुनाव भी प्रभावित करते दिख रहे, बिजली के तारों से करंट गायब हैं, लेकिन मीटर तेज़ रफ्तार से दौड़ रहे हैं, अभी तक न किसानों से किये वादे पूरे किये न ही पूरे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया

image+3
image+3

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के छह जिलों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. तीनों पार्टियों ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है और सरकार में बैठे लोग आपस में ही संघर्षों में जुटे हुए हैं.

-=गहलोत सरकार पर हमला जारी रखते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार में बैठी पार्टी सरकारी तंत्र का चुनाव के दौरान बेजा इस्तेमाल कर रही है. चतुर्वेदी ने सभी 6 जिला परिषदों में बीजेपी का जिला प्रमुख बनने का दावा करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी की गैर वाजिब कोशिशों को भी मतदाता धत्ता साबित कर देंगे. चतुर्वेदी ने कहा कि निर्दलीय विधायक खुद को मुख्यमंत्री समझ रहे हैं और उसी अधिकार से कुछ जगह चुनाव भी प्रभावित करते दिख रहे हैं. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि निर्दलीय और सरकार समर्थित विधायक मुख्यमंत्री की तरह काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: जादूगर के गढ़ मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, सूर्यनगरी से बाड़मेर तक उमड़ा जनसैलाब

इसके साथ ही अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश सरकार के कामकाज की शैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिजली के तारों से करंट गायब हैं, लेकिन मीटर तेज़ रफ्तार से दौड़ रहे हैं. चतुर्वेदी ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक न किसानों से किये वादे पूरे किये हैं, न ही पूरे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि अभी तक सरकार ने सिर्फ 36 हज़ार युवाओं को ही रोजगार दिया है. पूर्व मंत्री ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए कहा कि सरकार काले कारनामे कर रही है.

कांग्रेस के सत्ता में आते ही शुरू हुई टोल वसूली
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इस राज में अपराधी बेलगाम हैं और बिजली पानी के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. ना सुरक्षा, ना रोजगार है और प्रदेश में विकास ठप हो रहा है तो राजस्थान बेहाल. चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार ने स्टेट हाईवे से टोल खत्म कर दिया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही फिर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी.

कांग्रेस इस सरकार ने किसानों की बिजली सब्सिडी बंद कर दी
प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार में आते ही कांग्रेस ने किसानों की बिजली सब्सिडी बंद कर दी. चतुर्वेदी ने कहा कि बीते दो साल में किसानों का जो नुकसान हुआ है क्या सरकार उसकी भरपाई करेगी? चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल घोषणाएं ही करती है और धरातल पर खरी नहीं उतरती.

Leave a Reply