राजस्थान में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सितंबर में पहली सूची करेगी जारी, डूंगरपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कांग्रेस सितंबर महीने तक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची करेगी जारी, इसके लिए कांग्रेस की ओर से किए जा रहे हैं सर्वे, इसके साथ ही पार्टी जिताऊ और फील्ड में काम करने वाले उम्मीदवारों को देगी अधिक तवज्जों, वहीं भ्रष्टाचारियों पर लगातार हो रही एसीबी की कार्रवाई को लेकर कहा- भाजपा राज में भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी नहीं हुई कार्रवाई, कांग्रेस की सरकार में साढ़े 4 साल में पेपर लीक में बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्रवाई हो या फिर कांग्रेस की महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ एक्शन यह सब कांग्रेस ने ही लिया, सबसे ज्यादा अभियोजन की स्वीकृति भी दी कांग्रेस ने ही