नवगठित जिले गंगापुर सिटी के स्थापना और शुभारंभ कार्यक्रम में बोले गंगापुर विधायक रामकेश मीणा, विधायक रामकेश मीणा ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्र के लोगों से किया बड़ा वादा, इस दौरान विधायक मीणा ने कहा- वर्तमान सरकार की ओर से अगर और नए जिले और संभागों की होगी घोषणा, तो गंगापुर सिटी को हर हाल में बनवाया जाएगा संभाग मुख्यालय, जिले की घोषणा के साथ ही संभाग घोषित करने की मैं मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष कर चुका हूं मांग, जिस मुद्दे को मैं लेता हूं हाथ में, उसे नहीं छोड़ता आसानी से, इसके अतिरिक्त 13 जिलों की जीवनदायिनी ईआरसीपी को लेकर भी की घोषणा, ईआरसीपी का मुद्दा हाथ में लेकर गंगापुर क्षेत्र के लिए पानी लाने की विधायक मीणा ने की घोषणा, इसके लिए 13 जिलों में जनजागरण की बात भी कही विधायक रामकेश मीणा ने