सीकर में कलाम कोचिंग पर ईडी की कार्रवाई होने पर बोले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- कलाम कोचिंग से मेरा नहीं है कोई लेना देना, अगर ईडी की रेड हुई है तो जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ होगी कार्रवाई, प्रदेश में ईडी की कार्रवाई चल रही है पिछले 3 चार महीने से, जो एजेंसियां कर रही है काम, वे स्वतंत्र और पारदर्शिता पूरा करें काम, अगर कोई दिक्कत या गड़बड़ी पाई जायेगी तो वे करेंगे अपनी कार्रवाई, कलाम कोचिंग से मेरा नहीं है कोई लेना देना, ईडी मेरे वहां नहीं गई है, ना ही ईडी ने मुझे किया फोन किया, कलाम कोचिंग पर गई है ईडी, अगर वहां गड़बड़ी निक