कांग्रेस-SP में हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने की होड़, PM की सुरक्षा में सेंध प्रयोग था या संयोग- पात्रा: उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता, पात्रा ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला, मुस्लिम नेता तौकीर रजा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बोले पात्रा- ‘हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने की होड़, कांग्रेस और SP हैं मिले हुए, तौकीर रजा ने उगला था हिंदुओं के खिलाफ जहर, हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले कांग्रेस को है पसंद, हमने SP उम्मीदवार नाहिद हसन के खिलाफ उठाई थी आवाज, नाहिद हसन है हिंदु विरोधी, असलम चौधरी भी उगलते हैं जहर, कांग्रेस और SP कर रहे हैं घृणा की राजनीति, महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर, पीएम मोदी को नाना पटोले ने कहे अपशब्द, पंजाब में पीएम की सुरक्षा में सेंध प्रयोग था या संयोग? कांग्रेस नेता बोल रहे हैं पीएम मोदी को मार सकते हैं, आप जितना जहर उगलेंगे जनता ने उतना ही प्रेम उड़ेला पीएम पर’