हरीश रावत मेरे बड़े भाई, एक बार नहीं 100 बार मांग सकता हूं माफी- हरक सिंह रावत का बड़ा बयान: उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर बोले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत- ‘मेरी आज सुबह हरीश रावत से हुई है बात, हरीश आगे बताएंगे कि क्या होगा? हरीश रावत जी मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मैं बड़े भाई से 100 बार भी माफी मांग सकता हूं, कांग्रेस का अपना निर्णय है, 2016 में स्थिति थी अलग’, भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिया था बयान- ‘पार्टी में आने से पहले मांगें माफी, 2016 में जो पार्टी को दिया था दगा इसके लिए मांगें माफी’, अब हरक सिंह रावत ने कही है माफी मांगने की बात, इसके बाद माना जा रहा है कि अब किसी भी समय हरक सिंह की हो सकती है कांग्रेस में एंट्री

एक बार नहीं 100 बार मांग सकता हूं माफी- हरक सिंह
एक बार नहीं 100 बार मांग सकता हूं माफी- हरक सिंह

Leave a Reply