उपचुनाव के मध्यनजर ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस ने तैयार की खास रणनीति

सिंधिया का गढ़ मानी जाने वाली ग्वालियर चंबल इलाके की 16 सीट पर माहौल बनाने के लिए 13 के 17 जुलाई तक विशेष चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेगी कांग्रेस, एक साथ एक बस पर सवार होकर ग्वालियर चंबल के क्षेत्रों में घूमेंगे कांग्रेस नेता, पीतांबरा पीठ के दर्शन से शुरू होगा चुनाव प्रचार अभियान

ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने तैयार की खास रणनीति
ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने तैयार की खास रणनीति

Politalks.News/MP. मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. 24 सीटों पर होने वाले इस उपचुनाव में दोनों पार्टियों का सारा फोकस ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ मानी जाने वाली ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर है. जिसके मध्यनजर जहां बीजेपी ने इन 16 सीटों में से 9 सीटों के उम्मीदवारों को मंत्री बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी यहां जीत के लिए एक विशेष फार्मूला तैयार कर लिया है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता एक बस पर सवार होकर लगातार 5 दिन तक 16 सीटों पर घूम-घूमकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.

उपचुनाव में जीत का फॉर्मूला तैयार करने के लिए सोमवार रात को कांग्रेस नेताओं ने एक गोपनीय बैठक भी की है. कांग्रेस की यह गोपनीय बैठक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के घर पर हुई, जिसमें ग्वालियर चंबल क्षेत्र के नेताओं के साथ साथ अजय सिंह, अरुण यादव, रामनिवास रावत और आरिफ अकील शामिल हुए. बैठक में जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ग्वालियर चंबल इलाके की 16 सीट पर माहौल बनाने के लिए 13 जुलाई से चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेगी. कांग्रेस नेता एक साथ एक बस पर सवार होकर ग्वालियर चंबल के क्षेत्रों में घूमेंगे. 13 जुलाई को पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर मुकुल वासनिक का बड़ा बयान ‘कोई फर्क नहीं पड़ता पार्टी को’

इस बैठक में तय किया गया कि ग्वालियर-चंबल के इन इलाकों में प्रचार अभियान के दौरान जातीय समीकरण का भी खास ध्यान रखा जाएगा. कांग्रेस द्वारा तैयार की गई प्रचार टीम जातीय समीकरणों को साधने के लिए हर वर्ग के नेता को शामिल करने का प्रयास करेगी। यादव वोटों को साधने के लिए अरुण यादव और लाखन सिंह यादव, ठाकुर वोटों को साधने के लिए अजय सिंह और डॉक्टर गोविंद सिंह, अनुसूचित जाति के वोटों को साधने के लिए फूल सिंह बरैया और मुस्लिम वोटों को साधने के लिए आरिफ अकील को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: एक म्यान में दो तलवार या एक पार्टी में दो-दो टाइगर- कैसे पार लगेगी भाजपा की नैया, कांग्रेस मंद मंद रही मुस्कुरा

13 से 17 जुलाई तक ग्वालियर चंबल क्षेत्र में होने जा रहे कांग्रेस के इस प्रचार अभियान में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, डॉक्टर गोविंद सिंह, केपी सिंह, अशोक सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, आरिफ अकील, लाखन सिंह यादव, फूल सिंह बरैया शामिल होंगे. बस द्वारा किया जाने वाला प्रचार अभियान निम्न प्रकार रहेगा-

13 जुलाई को कांग्रेस के नेता भांडेर, मेह गांव, गोहद में करेंगे चुनाव प्रचार.
14 जुलाई को सुमावली, जौरा, मुरैना में करेंगे चुनाव प्रचार.
15 जुलाई को दिमनी अंबाह में करेंगे चुनाव प्रचार.
16 जुलाई को डबरा, करैरा, पोहरी में कांग्रेस नेता करेंगे चुनाव प्रचार.
17 जुलाई को अशोकनगर जिले के अशोकनगर, मुंगावली और बम्होरी में होगा चुनाव प्रचार.

Leave a Reply