Politalks.News/Rajasthan. कोरोना संकट के इस दौर में काम धंधे ठप्प हो जाने की वजह से आमजन परेशान है. राजस्थान में विपक्ष द्वारा पिछले काफी दिनों से लॉकडाउन के समय के बिजली और पानी के बिलों में राज्य सरकार से बिजली व पानी के बिलों को माफ करने और स्कूल फीस माफ करने की मांग की जा रही है. वहीं छात्र संगठनों द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए प्रमोट करने की मांग भी की जा रही है. इन सभी मांगों को लेकर गुरूवार को कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री गहलोत से हुई इस मुलाकात को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री गहलोत से मिला. राज्य की जनता की परेशानियों को देखते हुए कोरोना संकट के समय में राज्य सरकार द्वारा जनहित में एक करोड़ लोगों को सीधा मदद करने, सैकड़ों लोगों को फ्री में गेहूं दाल उपलब्ध करवाने, हरिद्वार के लिए फ्री में मोक्ष कल्याण बस सेवा शुरू करने, मजदूरों को श्रमिक बसों से राज्य में लाने व ले जाने के लिए ऐतिहासिक कार्य करने, कोरोना संकट के समय में राज्य की जनता को सर्वोत्तम मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सीएम गहलोत को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: राजनीतिक नियुक्तियों में जुगत के लिए नेताओं ने तेज की कवायद, जयपुर से दिल्ली तक लगा रहे हाजिरी
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि विधायक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत से मांग की है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए. बिजली के बिलों में जनता को राहत दी जाए और स्कूल फीस में जनता को रियायत उपलब्ध कराई जाए. इस समय की यह वास्तविकता जन समस्या है. मंत्री खाचरियावास ने बताया कि सीएम गहलोत ने विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि जनहित में राज्य की जनता के लिए पहले भी विशेष कार्य किए गए है. अब इंदिरा रसोई योजना और पेंशन योजना के जरिए लोगों को विशेष लाभ मिल सकेगा. जनहित में राज्य सरकार कोरोना संकट के समय में हमेशा जनता के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस चुनाव परिणाम बदलने पर फूटा सुमित भगासरा का गुस्सा, राष्ट्रीय नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जनता के हित में बिजली बिलों में राहत देने, लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस में रियायत देने, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को परीक्षा आयोजित किए बिना प्रमोट करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, बगरू विधायक गंगा देवी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा और चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मुलाकात की.