नगरीय निकाय उपचुनाव में हनुमानगढ़ और धौलपुर की रिक्त सीटों पर कांग्रेस तो भीलवाड़ा में बीजेपी का परचम: नगरीय निकाय 2022 के तहत प्रदेश में रिक्त सीटों पर रविवार को हुए उपचुनावों के सोमवार को हुए परिणाम जारी, हनुमानगढ़ जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में रहे सफल, नगरपरिषद की तीन वार्डों में हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने की जीत दर्ज, वार्ड 10, 22 औऱ 60 में कांग्रेस ने एक पक्षीय जीत की हासिल, वहीं पीलीबंगा नगरपालिका में एक वार्ड में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने की जीत दर्ज, भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम, इसी तरह धौलपुर जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और 9 में रिक्त सदस्य पदों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से की जीत दर्ज, नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की अंकिता पुत्री प्रेमचंद ने 647 मतों में से 549 मत हासिल कर की जीत दर्ज, वहीं वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के जहूर खान पुत्र कल्लू खान ने 492 मतों में से 272 मत हासिल कर की जीत दर्ज

img 20220530 171736
img 20220530 171736

Leave a Reply