गहलोत सरकार ने सभी विभागों में तबादलों से हटाई रोक, पुरानी तबादला नीति से ही होंगे सभी के तबादले: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने सभी विभागों में तबादलों से तत्काल प्रभाव से हटाई रोक, हालांकि तबादला नीति नहीं आने तक तबादले पुरानी तबादला नीति के अनुरूप ही होंगे तबादले, सरकार के इस आदेश के साथ ही अब प्रदेश में तबादलों की आएगी बयार और सचिवालय के गलियारों में बढ़ेगी रौनक, प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर लगाये गये तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है पूर्ण प्रतिबंध को, तबादलों से रोक हटने के साथ ही बड़ी संख्या में अब शिक्षा विभाग में होंगे तबादले, ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले सरकार शिक्षा विभाग के तबादलों की लिस्ट कर देगी जारी, हालांकि शिक्षा विभाग की तबादला नीति नहीं आने की वजह से पुरानी तबादला नीति के आधार पर ही तबादले होंगे तबादले

img 20220530 174226
img 20220530 174226

Leave a Reply