Politalks.News/SidhuMooseWala. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से प्रदेश की भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है क्योंकि मुसेवाला की हत्या से ठीक एक दिन पहले सरकार ने बड़ा आदेश निकलते हुए सूबे 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी. पंजाबी सिंह मुसेवाला भी उस लिस्ट में शामिल थे. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि एक सोची समझी साजिश और बदले की भावना के तहत मुसेवाला की हत्या की गई. वहीं सूत्रों का कहना यह भी है कि हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी क्योंकि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई यही बंद है. मुसेवाला के पिता का कहना है कि लॉरेंस के गुर्गे आये दिन उनके बेटे को परेशान करते हुए और फिरौती मांगते थे. वहीं इस पुरे मामले की जांच के लिए प्रदेश की मान सरकार SIT का गठन किया है. वहीं विपक्षी दल मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमलवार है.
हत्या की कहानी पिता की जुबानी
पंजाबी गानों के फैन्स के लिए एक जोरदार झटका रविवार शाम को तब लगा, जब पॉपुलर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आई. मुसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि रविवार को गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह घर आए. वह मूसेवाला के साथ बात करते रहे और बात करते-करते ही वो लोग थार जीप लेकर चले गए. जब मुझे पता चला कि मेरे बेटे पर हमला होने वाला है तो मैं तुरंत गनमैन को गाड़ी में बिठाकर मूसेवाला के पीछे ही गाड़ी लगा ली. जैसे ही हम जवाहर के गांव पहुंचे तो देखा कि DL 4 CA 3414 नंबर की कोरोला कार मूसेवाला की थार के पीछे जा रही थी, जिसमें चार युवक बैठे हुए थे और वो काफिर तेजी से मुसेवाला की तरफ जा रही थी. हमारी गाड़ी काफी पीछे रह गई थी. जब मूसेवाला की गाड़ी बरनाला की तरफ मुड़ी तो आगे पहले से ही बोलेरो PB 5 AP 6114 खड़ी थी और उसमें भी 4 युवक सवार थे.’
यह भी पढ़े: ओवैसी खुद को औरंगजेब की औलाद समझते है जो उसकी गलतियों को निशानी बताते हैं- मनोज तिवारी
गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बलकौर सिंह ने बताया कि, ‘उसके ड्राइवर ने मूसेवाला की थार के आगे अपनी बोलेरो लगा दी. पीछे से कोरोला गाड़ी ने थार को रोक लिया. इसके बाद उन्होंने मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और वे बरनाला की तरफ भाग निकले. जब वह करीब गए तो मूसेवाला और बाकी दोनों गंभीर हालात में थे. जब हम मुसेवाला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.’ पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि, ‘हत्या में तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है और इस हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि यह दो गैंग के टकराव का मामला है.
पंजाब पुलिस ने लिया 6 लोगों को हिरासत में
इस मामले में पंजाब पुलिस उत्तराखंड पहुंची है जहां पुलिस ने उत्तराखंड की STF के साथ मिलकर 6 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक आरोपी लॉरेंस गैंग का संदिग्ध शार्प शूटर बताया जा रहा है. इसे हिमाचल से उत्तराखंड में घुसते वक्त एक कार रोककर हिरासत में लिया गया. पंजाब पुलिस इनकी शिनाख्त कर रही है. वहीं मानसा में सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. इसके लिए मेडिकल के लिए बोर्ड बनाया गया है. जिसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट समेत 5 डॉक्टर शामिल किए गए हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुसेवाला के निधन पर दुःख जताया. वहीं मुसेवाला के पिता की मांग को देखते हुए सीएम भगवंत मान ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अगुआई में ज्युडीशियल कमीशन से जांच करवाने के आदेश दिए हैं. हालांकि मुसेवाला हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़े: जो लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे गुंडे, दंगाई और बलात्कारी बनें, वो बीजेपी के साथ जाएं- केजरीवाल
राज्य में कानून व्यवस्था हो चुकी है ख़त्म- कैप्टन
पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या शॉकिंग है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया.’ कैप्टन ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई को टैग करते हुएलिखा कि, ‘पंजाब की मौजूदा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं है.’ तो शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मूसेवाला की मौत पर शोक जताया. बादल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इस हत्याकांड के लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें तुरंत पकड़ा जाए. यह हतोत्साहित करने वाली बात है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.’
मुसेवाला की हत्या केजरीवाल की गंदी राजनीति का नतीजा- सिरसा
वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील करते हुए लिखा कि, ‘इस बात की जांच करवाई जाए कि AAP सरकार ने जिन वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली, उनकी गोपनीय लिस्ट किसने लीक की? सिरसा ने आम आदमी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह अरविंद केजरीवाल की गंदी राजनीति का नतीजा है.’ वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘प्रख्यात गायक एवं पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे सिद्दू मूसेवाला की हत्या का समाचार दुखद है. पंजाब सरकार पंजाब के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. पब्लिसिटी के लिए सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ एकदम गलत है. पंजाब ने मुख्यमंत्री बेअंत सिंह समेत हजारों लोगों को खोया है. पंजाब में शांति कायम रखने के लिए सरकार को सभी जरूरी कदम समय रहते उठाना चाहिए.’
यह भी पढ़े: कोविड स्वास्थ्य सहायक सुसाइड मामले में गरमाई सियासत, BJP ने की मांग, पूनियां-राठौड़ ने बोला हमला
मुसेवाला का विवादों से रहा गहरा नाता
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला कई बार विवादों में भी रह चुके हैं. सिद्धू मूसेवाला के बीते वर्षों में रैपर-सिंगर करण औजला से कुछ विवाद सामने आए थे. तो वहीं मई 2020 में मूसे वाला के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें उसे पांच पुलिसकर्मियों के साथ एके-47 और एक निजी पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग लेते देखा गया था. इस मामले के सामने आने के बाद मूसे वाला की मदद करते दिखे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. तो छह जून 2020 को सिद्धू मूसे वाला पर गाड़ी में काले शीशे इस्तेमाल करने के लिए चालान लगाया गया था. जुलाई 2020 में संजू फिल्म के रिलीज होने के बाद मूसे वाला ने एक गाना भी रिलीज किया था, जिसमें उसने खुद पर लगे आरोपों को संजय दत्त पर लगे आरोपों जैसा बताया था. तब भारतीय शूटर अवनीत सिद्धू ने बंदूक परंपरा को प्रचारित करने के लिए मूसे वाला को आलोचना की थी.
वहीं दिसंबर 2020 में सिद्धू मूसे वाला का नाम खालिस्तान समर्थन से भी जुड़ा था. दरअसल, मूसे वाला ने अपना एक गाने- ‘पंजाब: माय मदरलैंड’ में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन किया था. गाने में खालिस्तान समर्थक भरपूर सिंह बलबीर का 1980 में दिया एक भाषण के कुछ दृश्य भी शामिल किए गए थे.