पॉलिटॉक्स ब्यूरो. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में से सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को 9 में जीत हासिल हुई. 8 नगर निगमों में हाल में चुनाव हो चुके हैं. अब अंबिकापुर नगर निगम पर भी परचम फहरा दिया है. कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को महापौर चुना गया. तिर्की को 28 तो जबकि प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले. एक वोट रिजेक्ट हो गया. सभापति पद पर भी कांग्रेस के अजय अग्रवाल चुने गए. उन्होंने भाजपा के टिन्नी सिंह बाबरा को हराया. 10 जनवरी को कोरबा नगर निगम के मेयर का निर्वाचन होगा. अंबिकापुर नगर निगम में 48 वार्ड में से 27 पर कांग्रेस को जीत मिली. 20 में भाजपा और एक मेें निर्दलीय ने जीत दर्ज की.
बता दें, प्रदेश भर में हुए नगरीय निकाय के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत के लिए चुनाव हुए थे. यहां पहली बार अध्यक्ष, महापौर के लिए अप्रत्यक्ष रुप से चुनाव कराए जा रहे हैं. अंबिकापुर में कांग्रेस का महापौर निर्वाचित होने के बाद 10 में से 9 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. कोरबा नगर निगम में महापौर और सभापति के लिए मतदान होना शेष है.