कैप्टन सुमित सभरवाल की जीवनी (Captain Sumeet Sabharwal Biography in Hindi)
Captain Sumeet Sabharwal Latest News – लगभग तीन दशक के हवाई जहाज उड़ाने के अनुभव रखने वाले एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल उन लोगों में शामिल थे, जिनकी 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. सभरवाल ने एयरपोर्ट से अपने परिवार को फोन करके आश्वासन दिया था कि लंदन में उतरने के बाद वह फिर से फोन करेंगे. लेकिन उनके परिवार को कहां मालूम था कि उनकी ओर से अब फिर कभी कॉल नहीं आएंगी. एयर इंडिया की फ्लाइट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले उन्होंने आखिरी बार एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘मेडे कॉल’ की थी. हालाँकि, ATC द्वारा कॉल किए जाने के बाद भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और फिर अगले ही पल विमान बिल्डिंग पर गिर पड़ा. इस लेख में हम आपको कैप्टन सुमित सभरवाल की जीवनी (Captain Sumeet Sabharwal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
कैप्टन सुमित सभरवाल का जन्म और परिवार (Captain Sumeet Sabharwal Birth & Family)
56 वर्षीय कैप्टन सुमित सभरवाल मुंबई के पवई इलाके में रहा करते थे. कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता का नाम पुष्करराज है. सुमित सभरवाल के पिता पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में सेवा दे चुके है. कैप्टन सुमित सभरवाल ने विवाह नहीं किया था. वह अविवाहित थे.
सुमित मुंबई में अपने 88 वर्षीय पिता के साथ रहा करते थे. सुमित की माता की दो वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी. बताया जाता है कि परिवार में उनकी एक बहन भी है.
कैप्टन सुमित सभरवाल का करियर (Captain Sumeet Sabharwal Career)
कैप्टन सुमित सभरवाल एयर इंडिया के वरिष्ठ पायटल थे, जो बोईंग 787 जैसे बड़े विमान को उड़ाते थे. वे प्रायः लम्बी दुरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में एक पायलट के तौर पर अपनी सेवा दिया करते थे. जबकि उनके पास 8,200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव था.
वे न केवल लम्बी दुरी के अंतर्राष्ट्रीय वाइड बॉडी विमान, जैसे बोईंग 787 उड़ाते थे बल्कि नए पायलटो को ट्रेनिंग भी दिया करते थे. यानि वे लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (NTC) भी थे. सुमित ने घटना से तीन दिन पहले अपने एक मित्र से बताया था कि वे अब नौकरी छोड़ देना चाहते है क्योकि उन्हें अपने पिता की देखभाल के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. सुमित ने उड़ान से पहले भी घर में फोन करके बताया था कि लंदन पहुंचने के बाद वे घर में फोन करेंगे.
कैप्टन सुमित सभरवाल की विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु
12 जून, 2025 को कैप्टन सुमित सभरवाल की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वे उसी विमान के पायलट थे. विमान के सह पायलट यानि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1,100 घंटे के विमान उड़ाने का अनुभव था. उनका विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. एयर इण्डिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 230 यात्रियों सहित चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान में सवार सभी लोगो की मृत्यु हो गई पर आश्चर्यजनक ढंग से एक व्यक्ति सकुशल बच गया. अहमदाबाद से लन्दन जाने वाले एयर इंडिया के उस विमान में 230 यात्रियों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. विमान में 169 भारतीय नागरिक सहित 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.
विमान उड़ान भरते ही 2 मिनट के अंदर नीचे आने लगा और शहर के एक मेडिकल कॉलेज के होस्टल के मेस (भोजनालय) के ऊपर जा गिरा. इससे वहां पर भोजन कर रहे स्टूडेंट भी उस भयावह दुर्घटना के अचानक शिकार हो गए और उन सभी की भी जान चली गई. जानकारी के अनुसार उस दुर्घटना में 295 से अधिक लोगो की जान चली गई.
कैप्टन सुमित सभरवाल ने दुर्घटना से पहले की थी ‘मेडे कॉल’
कैप्टन सुमित सभरवाल ने अंत समय में कॉकपिट से ‘मेडे, मेडे’ भी कहां था. यह एक आपात कॉल होती है जिसका अर्थ है, हम संकट में है, अर्थात तकाल खतरा है. हमें सहायता की जरूरत है. ऐसी कॉल पायलट की तरफ से तब आती है जब वे किसी आकस्मिक संकट के शिकार हो जाते है और उन्हें अब कुछ समझ नहीं आता है कि आगे विमान को कैसे संभाला जाएं.
इस लेख में हमने आपको कैप्टन सुमित सभरवाल की जीवनी (Captain Sumeet Sabharwal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.