विजय रूपाणी की जीवनी | Vijay Rupani Biography in Hindi

vijay rupani biography in hindi
vijay rupani biography in hindi

Vijay Rupani Latest News – विजय रूपाणी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री थे. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. 12 जून 2025 को हुए अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना (ahmedabad plane crash in hindi) में वे भी अपनी जान गवा बैठे. वे केंद्र में मोदी सरकार के रहते गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे. इस लेख में हम आपको विजय रूपाणी की जीवनी (Vijay Rupani Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

विजय रूपाणी की जीवनी (Vijay Rupani Biography in Hindi)

पूरा नाम विजय रूपाणी
उम्र 68  साल
जन्म तारीख 02 अगस्त 1956
जन्म स्थान बर्मा के रंगून में
निधन का स्थान अहमदाबाद
निधन की तारीख 12 जून 2025
निधन की वजह विमान दुर्घटना
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट
वर्तमान पद गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल (vijay rupani party) भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम रसिकलाल रूपाणी
माता का नाम
पत्नी का नाम अंजलि
बच्चें दो बेटे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता राजकोट
वर्तमान पता राजकोट
फोन नंबर
ईमेल

विजय रूपाणी का जन्म और परिवार (Vijay Rupani Birth & Family)

विजय रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को भारत भूमि से दूर देश बर्मा के रंगून में हुआ था. विजय रूपाणी (gujrat cm) के पिता का नाम रसिकलाल रूपाणी था. विजय रूपाणी अपने माता पिता के सातवें और सबसे छोटे बेटे थे. उनके पिता पेशे से एक व्यापारी थे. बर्मा में उनका अनाज का व्यापार था. पर राजनीतिक अस्थिरता के कारण वे वर्ष 1960 में स्वदेश आ गए और गुजरात के राजकोट में बस गए. यहाँ उन्होंने बॉल बेयरिंग का व्यापार शुरू किया और फिर उनका बॉल बेयरिंग का व्यापार चल पड़ा.

स्वः विजय रूपाणी की पत्नी का नाम अंजलि है, जो प्रत्यक्ष राजनीति में है. वह भाजपा की महिला विंग की सदस्य हैं.

विजय रूपाणी के तीन बच्चे थे, जिनमे एक बेटा पुजित दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठा था. उनके शेष दो संतानो में बेटी राधिका (vijay rupani daughter) और बेटा रुषभ है. रुषभ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं जबकि उनकी बेटी राधिका का विवाह चार्टर्ड अकाउंटेंट निमित मिश्रा से हुआ है. विजय रूपाणी हिन्दू थे और जाति से वे एक जैन बनिया थे.

विजय रूपाणी की शिक्षा (Vijay Rupani Education)

विजय रूपाणी ने अपनी पढाई गुजरात से की थी. उन्होंने धर्मेंद्र सिंह जी आर्ट्स कॉलेज से बीए और सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट से एलएलबी किया था.

विजय रूपाणी का शुरुआती जीवन (Vijay Rupani Early Life)

विजय रूपाणी का परिवार व्यापार से जुड़ा हुआ था. उनके पिता व्यापारी थे पर युवा रुपाणी ने छात्र जीवन से ही अपना रास्ता तय कर लिया था. उन्होंने छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ना उचित समझा. बाद में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में भी शामिल हो गए, जो संघ का ही छात्र युवा शाखा है.

विजय रूपाणी का राजनीतिक करियर (Vijay Rupani Political Career)

विजय रूपाणी का राजनीति करियर सत्तर के दशक से शुरू हुआ था. वे वर्ष 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए थे. भारतीय जनसंघ को केवल जनसंघ या बीजेएस या फिर जेएस के नाम से भी जाना जाता था और इसे संघ की राजनीतिक इकाई मानी जाती थी. संघ की वही राजनीतिक इकाई बाद में भारतीय जनता पार्टी बन गई. इस तरह से रुपाणी का भाजपा में आना बहुत पहले हुआ था और वे पार्टी के उन गिने चुने नेताओ में शामिल थे जिन्होंने पार्टी को सत्तर के दशक में ज्यॉइन की थी. अब यही कारण रहा था कि स्वः विजय रुपाणी की गिनती भाजपा के शीर्ष वरिष्ठम नेताओ में हुआ करती थी.

विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति की शुरूआत करने वाले विजय रूपाणी ने इंदिरा गांधी के शासन में लगाए गए आपातकाल, जो भारत के इतिहास में स्वतंत्रता के बाद एक राजनैतिक त्रासदी के तौर पर विख्यात है, में नवनिर्माण आंदोलन में भाग लिया था. देश के अन्य कई वरिष्ठ नेताओ की तरह आपातकाल में विजय रूपाणी को इंदिरा सरकार के विरोध में आंदोलन करने पर जेल भेज दिया गया. आपातकाल में रुपाणी ग्यारह महीने जेल में रहे. उन दिनों उन्हें गुजरात के भुज और भावनगर की जेलों में रखा गया था.

विजय रूपाणी पहली बार 1987 में राजकोट नगर निगम के लिए चुने गए. बाद में रूपाणी वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 1997 तक राजकोट के मेयर रहे. उसी के नौ वर्ष बाद वर्ष 2006 में रूपाणी को भाजपा की गुजरात राज्य इकाई का महासचिव बनाया गया.

बाद में रुपाणी को भाजपा के टिकट पर गुजरात से राज्यसभा सांसद चुन लिया गया. वे वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2012 तक राज्यसभा सदस्य थे. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. बाद में जब नरेंद्र मोदी केंद्र में आ गए तब विजय रुपाणी को एक बार फिर से राज्य की राजनीति में वापस भेज दिया गया और उन्हें वर्ष 2014 में राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हुए उपचुनाव में टिकट दिया गया.

उपचुनाव में उनकी जीत हुई. दरअसल, राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायक ‘वजुभाई वाला’ को तब राज्यपाल नियुक्त किया गया था और इसी कारण वह विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसी के बाद रुपाणी की आगे की राजनीति राज्य स्तरीय हो गई और फिर वे राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र आगे के चुनाव में भी विधायक चुने गए. वे राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 2014 से 2022 तक विधायक रहे.

इसी बीच विजय रूपाणी को राज्य में मंत्री भी बनाया गया. उन्हें नवंबर 2014 में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा पहले कैबिनेट विस्तार के बाद परिवहन, जल आपूर्ति, एवं श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया. उसके बाद उन्हें 19 फरवरी 2016 को गुजरात भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया. वे इस पद पर अगस्त 2016 तक आसीन रहे.

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में करियर (ex cm vijay rupani)

विजय रूपाणी (ex cm vijay rupani) को गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के त्यागपत्र के बाद राज्य का कमान संभालने की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. रूपाणी ने 7 अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बाद में जब राज्य में 2017 का विधानसभा का चुनाव हुआ तब उनके नेतृत्व में पार्टी ने एक बार फिर बहुमत का आकड़ा प्राप्त किया और इसी के बाद उन्हें फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया. सितंबर 2021 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

उसके बाद आगे की राजनीति में उन्होंने स्वयं को चुनाव से दूर कर लिया और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से खड़े नहीं हुए. बाद में वे पार्टी के आंतरिक कार्यो में लग गए.

मृत्युपूर्व विजय रूपाणी किसी पद पर नहीं थे और न ही वे किसी सभा के सदस्य थे.

विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु (Plane Crash Ahmedabad Vijay Rupani)

12 जून, 2025 को विजय रूपाणी की विमान दुर्घटना (vijay rupani crash) में मृत्यु हो गई. वे अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे.  एयर इण्डिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान (vijay rupani in plane crash) में सवार सभी लोगो की तत्काल मृत्यु हो गई. दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक थी. विमान पांच मजिले ईमारत पर गिर पड़ा, जिससे ईमारत में रह रहे लोगो की भी मृत्यु (vijay rupani death) हो गई. अभी तक की जानकारी के अनुसार उस दुर्घटना में 265 लोगो ने अपनी जान गवा दी. उसमें एक विजय रूपाणी भी थे.

इस लेख में हमने आपको गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जीवनी (Vijay Rupani Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine