राजस्थान की राजनीती से जुडी बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के पायलट को लेकर मोहब्बत..वाले बयान पर जोगाराम पटेल ने कसा तंज, इसके साथ ही गहलोत द्वारा पायलट को लेकर दिए पुराने बयान नकारा निकम्मा पर बीजेपी नेता ने कहा- राजस्थान की जनता और समाज को यह निर्णय करना है, गहलोत साहब ने जब यह बयान दिया, उन शब्दों को दोहराना मेरे लिए भी मुश्किल होता है, निक्कमा है वगेरा, वगेरा, यह एक बार नहीं तीन बार दोहराया, उसके बाद यह कहा कि हम तो अलग-अलग थे ही नहीं तो आदमी का चरित्र आता है नजर, जब मैंने कहा है उस पर मुझे कायम रहना चाहिए, इसके साथ ही जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- हम तो चाहते है कि विपक्ष एकजुट होना चाहत है मगर आंतरिक कलह है इतनी अधिक, चाहे विधानसभा में फ्लोर का मामला हो, गोविन्द सिंह डोटासरा ने आना बंद कर दिया, जूली साहब बहुत सर्वे सर्वा हो गए, कांग्रेस को दिखाने के लिए एकजुट होना और एकजुट हो जाना दोनों अलग विषय, हम तो दुआ करते है यह एकजुट हो, मगर लगता नहीं ऐसा हो पाएगा कभी