6 हफ्ते बाद ही ब्रिटैन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, भारतवंशी ऋषि PM की रेस में फिर से आगे: पिछले कुछ समय से भारी दबाव का सामना कर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, लिज ट्रस अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक बनी रहेंगी अपने पद पर, लिज सिर्फ 45 दिन रही पीएम पद पर, किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का है यह सबसे छोटा कार्यकाल, इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन रहे थे पीएम, लिज ट्रस ने कहा- ‘मैं वो नहीं कर पाई, जिसके आधार पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था, मैं उस समय देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से है जूझ रहा, हम इस बात के लिए सहमत हो गये हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है,’ लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से भारतवंशी ऋषि सुनक पीएम पद की दौड़ में हैं सबसे आगे, ऋषि सुनक को ही इस पद का सबसे बड़ा और सबसे काबिल दावेदार बताया जा रहा है, ऋषि सुनक ने कहा था कि, ‘लिज टैक्स कटौती का चुनावी वादा कर रही हैं, यह इकोनॉमी को तबाह कर देगा’
RELATED ARTICLES