पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बीजेपी नेताओं द्वारा विवादित बयानबाजी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. चुनाव आयोग की इतनी सख्ती के बावजूद इन बयानवीरों पर लगाम लगते नहीं दिख रही है. शुक्रवार को बयान देते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने शाहीन बाग को पिकनिक स्पॉट बताया. साथ ही प्रदर्शन कर रही महिलाओं के पास काम धाम न होने की बात करते हुए उन्हें जेल भेजने की बात कही. वहीं जेएनयू के छात्र शरजील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मारने की इच्छा जताई. संगीत सोम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी विधायक हैं.
योगी सरकार में विधायक संगीत सोम ने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए शाहीन बाग पिकनिक स्पॉट बन गया है. इन सभी प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी पार्टियां 500 रुपए घंटा के हिसाब से पैसे दे रही हैं. इन लोगों को विदेशों से भी फंडिंग की जा रही है. यहां जो महिलाएं धरने पर बैठीं हैं, उन्हें काम-धाम नहीं हैं. धरना कर रहीं सब महिलाओं पर केस दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए.
यह भी पढ़ेें: सारे मुददे गौण – शाहीन बाग ऑन, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेजी से बदल रही है तस्वीर
वहीं भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शर्जील इमाम को लेकर संगीत सोम ने कहा कि ये लोग हिंदुस्तान को बांटने की बात करते हैं. शरजील जैसे लोगों को नहीं बख्शा जाना चाहिए. शर्जील इमाम जैसों को चौराहे पर फांसी पर लटाकर गोली मार देनी चाहिए. देशद्रोह केस में आरोपी जेएनयू छात्र शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था. शरजील का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह असम को पूर्वोत्तर और भारत से काटने का बयान देता दिखा था. बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगों में भी संगीत सोम का नाम सामने आया था.
जामिया फायरिंग मामले पर भी बीजेपी विधायक ने बयान देते हुए कहा कि देश में जगह-जगह लोग अराजकता फैला रहे हैं और ये भी उन्हीं लोगों की चाल है. फायरिंग करने वाला युवक भी उन्हीं में से निकलकर सामने आएगा.
विधायक ने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सीएए से इसलिए डर लग रहा है, क्योंकि उनको अपनी खुद की नागरिकता जाने का डर है. शायद उनके पास भी हिंदुस्तान की नागरिकता के लिए कोई मान्य डॉक्युमेंट्स नहीं हैं.
यह भी पढ़ेें: गजब है राजनीतिक रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने पीके यानि प्रशांत किशोर की दुनिया