Politalks.News/Rajasthan/BJP. प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. बता दें, विधानसभा की सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमंद और वल्लभनगर में से राजसमंद को छोड़कर तीन सीटें कांग्रेस और एक राजसमंद की सीट बीजेपी के पास थी. अब बीजेपी ने सभी चारों सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए शह मात का खेल शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बीजेपी ने सहाड़ा सीट से पूर्व में चुनाव लड़ चुके लादूलाल पिथलिया को बुधवार को बीजेपी में शामिल किया. पिथलिया के साथ ही सुआणा प्रधान फूल कंवर और उनके पति चावंड सिंह ने भी पुन: पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बड़ी संख्या में सहाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस तरह बीजेपी ने सहाड़ा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सहाड़ा के इन नेताओं ने पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि पिथलिया और फूलकंवर के बीजेपी से जुड़ने के बाद सहाड़ा क्षेत्र में पार्टी मजबूत हुई है. पूनियां ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करवाए जा रहे कामों से प्रभावित होकर दूसरे दलों के कार्यकर्ता बीजेपी से जुड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच किसान आंदोलन की गूंज के साथ हुआ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज
इस दौरान सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस ने लम्बे समय तक शासन किया, लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को जाति, समाज और संप्रदाय के आधार पर बांट दिया. इससे निराशा हुई तो लोगों में बीजेपी, अटल बिहारी और मोदी के नेतृत्व में विश्वास जगा और लोग पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं. पूनियां ने मुख्यमंत्री गहलोत के इस बयान पर कि कैसे भी करके चारों सीटें जीतनी है पर सवाल भी उठाया.
सतीश पूनियां ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आंकड़ों की जादूगरी करते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि 90 में से 71 निकायों में कांग्रेस हारी सिर्फ 19 में बहुमत मिला और भाजपा को 25 में बहुमत मिला है, इससे पहले पंचायतीराज चुनावों में भी 21 जिलों में से 14 में भाजपा और 5 में कांग्रेस का बोर्ड बना. इससे यह स्पष्ट है कि सवा दो साल के शासन में गहलोत सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के आसुंओं में छिपा कांग्रेस से गुलाम नबी की ‘आजादी’ का राज!
वहीं कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया है. न केवल देश बल्कि दुनिया में भी हमारे नाम को कलंकित किया है. आज देश में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में मिलने के लिए तैयार हैं बस बीजेपी कार्यर्ता हाथ बढ़ाएं. कटारिया ने कहा आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विश्व में नम्बर वन बनेगा. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कटारिया ने कहा कि चारों सीटों के चुनाव सिद्ध करेंगे कि हिंदुस्तान की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन करती है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रवाद को मजबूत कर रही है.
इसके साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह पहला मौका है, जब उपचुनाव में नेता सत्ता पक्ष के बजाय प्रतिपक्षी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इन दिनों भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चल रहा है. लोग स्वेच्छा से आगे आकर निर्माण के लिए सहयोग दे रहे हैं. आपको बता दें, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लादूराम पिथलिया ने मंदिर निर्माण के लिए 41 लाख तथा प्रधान फूल कंवर के पति चावंड सिंह ने 2 लाख 11 हजार का चेक भेंट किया.