कांग्रेस विधायक दल की बैठक CM गहलोत ने विधायकों में भरा जोश, पायलट सहित कई रहे अनुपस्थित

सीएम गहलोत कहा कि हम सभी एक जुट हैं, इस कारण अब तक जो भी विपक्ष बाधाएं लेकर आया है, वो पार की हैं, ऐसे ही आगे भी एकजुट रहना है, राहुल गांधी केंद्र सरकार से अकेले ही टकरा रहे हैं और हम सभी को उनका साथ देना है.

Orig 2 1 1612994363
Orig 2 1 1612994363

Politalks.News/Rajasthan. विधानसभा के बजट सत्र के आगाज के बाद देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहोलत ने कहा है कि विपक्ष के हमलों पर सत्ता पक्ष के विधायक जोरदार विरोध करें और जनता को सच्चाई बताएं. सीएम गहलोत कहा कि हम सभी एक जुट हैं, इस कारण अब तक जो भी विपक्ष बाधाएं लेकर आया है, वो पार की हैं, ऐसे ही आगे भी एकजुट रहना है. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी विधायकों को किसान आंदोलन के लिए ज्यादा से ज्यादा जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया. सीएम ने कहा कि वे राहुल गांधी की सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र सरकार से अकेले ही टकरा रहे हैं और हम सभी को उनका साथ देना है. करीब घण्टेभर चली विधायक दल की बैठक में सीएम गहलोत ने कांग्रेस के नेताओं के त्याग की बातें कर विधायकों में जोश भरा. वहीं धारिवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधायकों को सदन में अपनाए जाने वाली रणनीति को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि किसान हित में केंद्र के कृषि कानून की खामियों और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर भाजपा नेताओं को घेरें. आज क्रुड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में भारी गिरावट के बावजूद केंद्र जनता की जेब काट रही है.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच किसान आंदोलन की गूंज के साथ हुआ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज

बुधवार देर शाम हुई कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में सचिन पायलट, रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, हरीश चौधरी सहित करीब 30 विधायक अनुपस्थित रहे. बताया जा रहा है कि ये विधायक कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजस्थान दौरे पर आने के चलते किशनगढ़ गए हुए थे. इसके अलावा वे विधायक भी सीएमआर नहीं पहुंच सके, जिनके क्षेत्रों में राहुल गांधी दौरे पर आ रहे हैं.

Google search engine