राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनको इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. जांच रिपोर्ट में किसी तरह की गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं हुई. चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. तेज प्रताप यादव के पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद से वह राजधानी के कंकड़बाग स्थित अस्पताल में पहुंचे. यहां उनको इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब ढाई घंटे तक का इलाज किया और उनकी जांच की. डॉक्टर ने उनकी स्थिति को फिलहाल सामान्य बताया. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद पहले डॉक्टर ने उनकी सामान्य जांच की और उसके बाद फिर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने शाहरूख खान को बताया गद्दार, बोले – इन जैसों की देश में कोई जगह नहीं..
चिकित्सकों ने कमजोरी को दूर करने और दर्द से राहत दिलाने के लिए उनको सलाइन भी चढ़ाई गई. तेज प्रताप को दवा देने के साथ खाने पीने में परहेज करने की सलाह दी गयी है. अस्पताल से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव की हालत स्थिर बताई जा रही है. वह अपने आवास पर विश्राम कर रहे हैं.
तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की सूचना सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतकों ने उनके जल्दी सेहतमंद होने की कामना की है. फिलहाल परिवार के किसी सदस्य की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.



























