सीएम गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट, SMS के MRI सेंटर में कराया गया सर का CT-Scan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेहत से जुड़ी बड़ी अपडेट, सवाई मानसिंह अस्पताल के MRI सेंटर में सीएम गहलोत के सर का कराया गया CT-Scan, डॉक्टर की सलाह पर एहतियात के तौर पर कराया गया CT-Scan, इस दौरान SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा के साथ ट्रीटमेंट बोर्ड के सदस्य भी रहे मौजूद, चिकित्सकों के अनुसार सीएम गहलोत की सीटी-स्कैन रिपोर्ट आई है नार्मल, पोस्ट कोविड परेशानियों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शुक्रवार सुबह लाया गया था SMS हॉस्पिटल, वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में कल सीएम गहलोत की हुई थी एंजियोप्लास्टी, शुक्रवार देर रात सीएम गहलोत को मेडिकल ICU में कर दिया गया था शिफ्ट, फिलहाल चिकितसकों की सलाह पर दो दिन हॉस्पिटल में ही रहेंगे सीएम गहलोत
RELATED ARTICLES