Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सीएम गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट, SMS के MRI सेंटर...

सीएम गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट, SMS के MRI सेंटर में कराया गया सर का CT-Scan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेहत से जुड़ी बड़ी अपडेट, सवाई मानसिंह अस्पताल के MRI सेंटर में सीएम गहलोत के सर का कराया गया CT-Scan, डॉक्टर की सलाह पर एहतियात के तौर पर कराया गया CT-Scan, इस दौरान SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा के साथ ट्रीटमेंट बोर्ड के सदस्य भी रहे मौजूद, चिकित्सकों के अनुसार सीएम गहलोत की सीटी-स्कैन रिपोर्ट आई है नार्मल, पोस्ट कोविड परेशानियों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शुक्रवार सुबह लाया गया था SMS हॉस्पिटल, वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में कल सीएम गहलोत की हुई थी एंजियोप्लास्टी, शुक्रवार देर रात सीएम गहलोत को मेडिकल ICU में कर दिया गया था शिफ्ट, फिलहाल चिकितसकों की सलाह पर दो दिन हॉस्पिटल में ही रहेंगे सीएम गहलोत

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
रिश्वत कांड में राजाराम और ओमकार सप्रे के खिलाफ चार्जशीट पेश, निंबाराम-चौधरी की जांच रखी लंबित: नगर निगम जयपुर ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और BVG कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे के खिलाफ एसीबी ने चालान किया पेश, करीब 2890 पेज की चार्जशीट में ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध माना साबित, वहीं RSS प्रचारक निंबाराम व BVG कंपनी के प्रतिनिधि संदीप कुमार चौधरी के खिलाफ जांच को रखा गया है लंबित, चार्जशीट में एसीबी ने कहा- लेनदेन की पूरी बातचीत सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन बिल्डिंग में हुई, जिसमें आरएसएस प्रचारक निंबाराम भी थे उपस्थित, निंबाराम को उनके निवास पर नोटिस भेजे गए, लेकिन नहीं हो सकी है उनकी तामील, इसी तरह संदीप चौधरी से भी नहीं हो सकी है पूछताछ, ऐसे में दोनों के खिलाफ जांच को रखा गया है लंबित, अब मामले पर कोर्ट रिपोर्ट आने के बाद दो सितंबर को होगी सुनवाई, BVG कंपनी को 276 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान पर सौदेबाजी का एक वीडियो हुआ था वायरल, इस बातचीत में राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के ओमकार सप्रे, संदीप चौधरी व RSS प्रचारक निंबाराम आ रहे थे नजर, वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी ने मामले को माना भ्रष्टाचार
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img